नगला तौर में लगाया गया निःशुल्क मेडिकल कैम्प
Etawah-auraiya News - फोटो- 14 कैम्प में मरीजों का परीक्षण करते स्वधा हॉस्पिटल के डॉक्टर्सजसवंतनगर। मल्टी स्पेशलिटी स्वधा हॉस्पिटल द्वारा नगला तौर में निशुल्क मेगा कैंप का
जसवंतनगर। मल्टी स्पेशलिटी स्वधा हॉस्पिटल द्वारा नगला तौर में निशुल्क मेगा कैंप का आयोजन किया गया। चौ. सुघर सिंह पैरामेडिकल एवं नर्सिंग कॉलेज के छात्रों द्वारा कैंप में आए हुए मरीजों के लिए विशेष जागरूकता अभियान चलाकर मरीजों को बीमारियों से बचाव, साफ सफाई के बारे में बताया। विद्यार्थियों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से ग्रामवासियों, बच्चों और बुर्जगों को एचएमपीवी वायरस से बचाव एवं साफ-सफाई के बारे में जागरूक किया। कैंप में शुगर, बीपी की निशुल्क जांच के साथ आए हुए मरीजों को हॉस्पिटल के स्त्री रोग, हड्डी रोग, मूत्र रोग, बाल रोग विशेषज्ञों, जनरल सर्जन तथा आंतरिक चिकित्सक द्वारा परीक्षण कर निःशुल्क परामर्श दिया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण और आसपास के लोगों ने फ्री मेडीकल कैंप का लाभ लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।