Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़इटावाFour more lives due to corona infection 254 new infected

कोरोना संक्रमण से चार की और गई जान, 254 निकले नये संक्रमित

इटावा। हिन्दुस्तान संवाद जिले में 24 घंटे के अंदर कोरोना संक्रमण से 4लोगों की...

Newswrap हिन्दुस्तान, इटावा औरैयाFri, 7 May 2021 11:12 PM
share Share

इटावा। हिन्दुस्तान संवाद

जिले में 24 घंटे के अंदर कोरोना संक्रमण से 4लोगों की और मौत हो गई है। वहीं 254 नई संक्रमित भी निकले है। इतना ही नहीं शुक्रवार को 255 लोग कोरोना के जंग जीतकर स्वस्थ हुये हैं। अब जिले में एक्टिव केस की संख्या 1901 पहुंच गई है। अब तक जिले में कोरोना के संक्रमण से 225 मौतें हो चुकी हैं। मौत का ग्राफ लगातार जिले में बढ़ रहा है। यह तो सिर्फ सरकारी आंकड़े हैं जबकि हकीकत में कोरोना के संक्रमण से मौत की संख्या कहीं अधिक है।

पिछले दो दिनों से केस काफी कम निकल रहे थे। बुधवार को जहां 139 केस निकले थे। वही गुरुवार को 116 के निकले थे। लेकिन शुक्रवार को 255 केस एक साथ फिर से निकले हैं। शुक्रवार को भी कोरोना संक्रमण से जिले में 3 मौतें हुई थी। सबसे ज्यादा 69 केस शुक्रवार को सैफई क्षेत्र में निकले हैं। जबकि भरथना में 12 ,जसवंतनगर 11, उदी 13, महेवा 16, चकरनगर, ताखा व बसरेहर क्षेत्र में दो दो केस निकले हैं। पिछले दो दिनों में कम केस निकलने पर उम्मीद जताई जा रही थी कि धीरे-धीरे कोरोना की रफ्तार कम हो रही है लेकिन शुक्रवार को अधिक केस निकलने पर लोगों की चिंताएं फिर से बढ़ने लगी है।

शुक्रवार को जिले में 254 संक्रमित निकले है। जिसमें इटावा अर्बन में 116, रूरल में 127 तथा अन्य क्षेत्रों के 11 लोग शामिल है। इनमें 45 की जांच एंटीजन किट तथा 204 की जांच आरटीपीसीआर व 5 लोगों की जांच ट्रू नॉट मशीन से की गई थी। जांच में सबसे ज्यादा संक्रमित आरटीपीसीआर में पाये गये हैं। जिले में मलाजनी, सती मंदिर भरथना, बसैयाहार, मंडी रोड, निनावा, राजा गंज, अवंती नगर, छि मारा ,रतनपुरा, विजय नगर, गांधी नगर, फ्रेंड्स कॉलोनी, अजीत नगर, मड़ैया शिवनारायण ,अर्जुन नगर, चकरनगर ,रंगरेज टोला,कंट्रोल रुम, नगला गौर, थाना विठौली, पक्का वाग, जिला अस्पताल, सारंगपुरा अलकापुरी, भीम नगर, शांति कॉलोनी, सैफई, नगला तौर, महलई, एसबीआई इटावा, करमगंज, पीएनबी तकिया चौराहा, जय भारत कॉलोनी, पवन गेस्ट हाउस, हर्ष नगर ,नसीरपुर, सैफई मेडिकल कॉलेज, कुनैरा पावर हाउस, सिविल लाइन ,नगला छविनाथ, बिजौली, तहसील सैफई, पाली खुर्द ,कटरा शमशेर खान, अशोकनगर, सुलतानपुरा, अड्डा जालिम, गुलशन नगर, राजकीय महिला शरणालय, बरालोकपुर, कुकावली,नशा मुक्ति केन्द्र, देसरमऊ, रोड, जेके हॉस्पिटल, जैतपुरा, उदी मोड़ ,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महेवा, नवीन नगर ,विजय नगर, कृष्णा पुरा, गंगा विहार, गांधीनगर, निवाड़ी कला, कटरा साहब खाँ, गाड़ीपुरा, वाइस ख्वाजा रोड, मित्रपुरा, भरथना चौराहा, पुरबिया टोला ,विकास कॉलोनी ,दुर्गा नगर, रामनगर, एसडी फील्ड, कोकपुरा, बेदन टोला, नगला गडरिया,नगला छविनाथ,अहेरीपुर आदि क्षेत्रों में संक्रमित निकले है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें