Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़इटावाFoundation Distributes Smartphones to Visually Impaired Children for Online Education

स्मार्ट फोन पाकर दृष्टिबाधित बच्चों के खिल उठे चेहरे

महेवा में दृष्टिबाधित बच्चों के लिए एक कदम और फाउंडेशन फॉर एजुकेशन एंड हेल्थ ने स्मार्टफोन वितरित किए। ये स्मार्टफोन ब्रेल लिपि और टॉक बैक सॉफ़्टवेयर के माध्यम से ऑनलाइन पढ़ाई में मदद करेंगे। डॉ. राघव...

Newswrap हिन्दुस्तान, इटावा औरैयाThu, 21 Nov 2024 10:42 PM
share Share

महेवा। दृष्टिबाधित बच्चों के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए एक कदम और फाउंडेशन फॉर एजुकेशन एंड हेल्थ संस्था ने दृष्टिबाधित बच्चों को स्मार्टफोन वितरित किए। ये स्मार्टफोन ब्रेल लिपि और टॉक बैक सॉफ्टवेयर के माध्यम से बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई में सहायक होंगे। सामुदायिक स्वास्थ केंद्र के परिसर में आयोजित समारोह में सीएचसी अधीक्षक डॉ गौरव त्रिपाठी के निर्देशन में डॉ. राघव गुप्ता ने बच्चों को स्मार्टफोन सौंपे और उनके हौसले को बढ़ाया। डॉ. राघव गुप्ता ने बच्चों को तकनीकी का उपयोग कर अपने भविष्य को उज्जवल बनाने की प्रेरणा दी। संस्था की डायरेक्टर सौम्या त्रिपाठी ने बताया कि संस्था बच्चों की शिक्षा पर काम कर रही है। करीब 250 दृष्टिबाधित बच्चों को ब्रेल लिपि और टॉक बैक सॉफ़्टवेयर के माध्यम से शिक्षा प्रदान कर रही है।उन्होंने कहा कि बच्चों को स्मार्टफोन चलाने की ट्रेनिंग विशेष शिक्षकों द्वारा दी जा रही है। यह प्रशिक्षण ब्रेल लिपि के उपयोग और टॉक बैक सॉफ़्टवेयर के माध्यम से स्मार्टफोन के संचालन को सिखाने पर केंद्रित है। समारोह के दौरान प्रोग्राम मैनेजर अनूप दुबे, अंकित तिवारी , विवेक दुबे, विशेष शिक्षक राम कुमार यादव, अंशिका, रोशिनी, दिव्यांश, ज्योति मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें