बर्खास्त सिपाही ने जहर खाकर जान गंवाई
Etawah-auraiya News - बकेवर, संवाददाता। मध्य प्रदेश पुलिस के बर्खास्त सिपाही ने शराब पीने के बाद जहरीले पदार्थ का सेवन करके अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।नगर लखना में महेश्वर

बकेवर, संवाददाता। मध्य प्रदेश पुलिस के बर्खास्त सिपाही ने शराब पीने के बाद जहरीले पदार्थ का सेवन करके अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। नगर लखना में महेश्वरी मुहाल में रहने वाले मध्यप्रदेश पुलिस से बर्खास्त सिपाही 65 वर्षीय रमेश सिंह चौहान ने जहरीला पदार्थ खा लिया। इससे उनकी मौत हो गयी। सूचना पर लखना चौकी इंचार्ज मंजीत दयाल मौके पर पहुंचे तो उन्होंने थाना लवेदी की सीमा में घटना होने की सूचना प्रभारी निरीक्षक बकेवर भूपेंद्र सिंह राठी को दी। जिस पर उन्होंने लवेदी थाना प्रभारी कपिल चौधरी को जानकारी दी। तब लवेदी पुलिस फॉरेसिंक टीम के साथ मौके पर पहुंची। नमूने एकत्रित करके शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। खुदकुशी का कारण परिजन भी नहीं बता पा रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।