Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtawah-auraiya NewsFitness Awareness Cyclists Rally in Saifai to Promote Health

इटावा में साइकिल रैली से दिया सेहतमंद समाज का संदेश

Etawah-auraiya News - प्रधानमंत्री के फिट इंडिया अभियान के तहत भारतीय खेल प्राधिकरण ने सैफई में साइकिल रैली का आयोजन किया। रैली का उद्देश्य लोगों को फिटनेस के प्रति जागरूक करना है। एसएस मेमोरियल स्कूल के छात्रों और स्थानीय...

Newswrap हिन्दुस्तान, इटावा औरैयाSun, 20 April 2025 10:38 PM
share Share
Follow Us on
इटावा में साइकिल रैली से दिया सेहतमंद समाज का संदेश

फिटनेस की डोज, आधा घंटा रोज प्रधानमंत्री के इस संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से भारतीय खेल प्राधिकरण, प्रशिक्षण केंद्र सैफई द्वारा फिट इंडिया अभियान के तहत निरंतर साइकिल रैली निकाली जा रही है। इसी कड़ी में रविवार को एसएस मेमोरियल स्कूल, सैफई के छात्रों व अन्य लोगों ने रैली निकालकर लोगों को फिटनेस के प्रति जागरूक किया। रैली की शुरुआत विद्यालय के प्रधानाचार्य एसएन यादव ने हरी झंडी दिखाकर की। उन्होंने कहा कि यदि प्रत्येक व्यक्ति अपनी दिनचर्या में 30 मिनट साइकिल चलाना या व्यायाम को शामिल कर ले, तो अनेक बीमारियों से बचा जा सकता है। इससे स्वस्थ समाज की नींव रखी जा सकती है। रैली स्कूल से आरंभ होकर सब्जी मंडी, हनुमान मंदिर, किसान बाजार और अस्पताल चौराहा होते हुए पुनः विद्यालय परिसर में समाप्त हुई। रैली में 90 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया। जिसमें छात्रों, यूथ वॉलंटियर और स्थानीय नागरिक शामिल थे। केंद्र प्रभारी कांता पाराशर ने बताया कि हर रविवार को इस तरह की साइकिल रैली आयोजित की जाती है, जिसका उद्देश्य लोगों को फिटनेस के लिए प्रेरित करना है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें