बस की टक्कर से घायल अधेड़ ने दम तोड़ा
Etawah-auraiya News - जसवंतनगर में तेज रफ्तार बस की टक्कर से 54 वर्षीय बालकराम गंभीर रूप से घायल हो गए। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। गांव वालों ने स्पीड ब्रेकर न होने के कारण आक्रोश व्यक्त करते हुए ड्राइवर को पुलिस के...
जसवंतनगर।सड़क किनारे खड़े अधेड़ तेज गति से गुजरी बस की टक्कर से घायल हो जिनकी इलाज के दौरान मौत हो गई। गांव वालों ने आसपास स्पीड ब्रेकर न होने से हादसा मानते हुए आक्रोश व्यक्त करते हुए ड्राइवर को बस सहित पुलिस के हवाले किया। थाना क्षेत्र में गांव सराय भूपत कटेखेड़ा में रहने वाले 54 वर्षीय बालकराम देर शाम गांव में सड़क किनारे खड़े थे तभी इटावा से आ रही तेज रफ्तार बस की टक्कर से गंभीर रूप से घायल हो गए परिजनों द्वारा जिला अस्पताल में ले जाया गया। घटना करके भाग रही बस को ड्राइवर सहित गांव वालों ने सराय भूपत रेलवे फाटक पर पकड़ लिया । बस और बस ड्राइवर को गांव लाकर पुलिस को सूचना दी। पीआरवी ड्राइवर अनार सिंह और कांस्टेबल अनूप कुमार ने बस और बस ड्राइवर को थाना जसवंतनगर पुलिस के हवाले किया। घायल अधेड़ को जिला अस्पताल से सैफई मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया वहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। मृतक अपने पीछे 15 वर्षीय बेटा आदित्य और 17 वर्षीय बेटी मुस्कान को छोड़ गए। पत्नी निरूपा एवं परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। उपनिरीक्षक आशीष कुमार ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। प्रशासन जल्द स्पीड ब्रेकर बनवाए गांववालों का कहना है कि इस मार्ग काफी संख्या में वाहन तेज रफ्तार से दिन रात दौड़ते रहते हैं अक्सर घटना सामने आ जाती है यदि गांव के आसपास स्पीड ब्रेकर होते तो हादसा नहीं होता। प्रशासन जल्द स्पीड ब्रेकर बनवाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।