Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtawah-auraiya NewsFarmers Relieved as Canals Fill with Water for Wheat Irrigation Amid Rising Temperatures

नहर रजवाहो में पानी आने से किसान खुश

Etawah-auraiya News - इटावा संवाददाता नहरों रजवाहो में पानी आ जाने से किसानों में खुशी है क्योंकि

Newswrap हिन्दुस्तान, इटावा औरैयाFri, 21 Feb 2025 09:26 AM
share Share
Follow Us on
नहर रजवाहो में पानी आने से किसान खुश

इटावा संवाददाता नहरों रजवाहो में पानी आ जाने से किसानों में खुशी है क्योंकि इस समय उन्हें पानी की जरूरत है जिससे खेती की सिंचाई हो सके। इस साल फरवरी के महीने में ही तापमान बढ़कर 28 डिग्री तक पहुंच गया जिसके कारण काफी गर्मी पड़ने लगीहै। यह गर्मी मुख्य रूप से गेहूं की फसल के लिए हानिकारक है इससे गेहूं को बचाने के लिए सिंचाई की जरूरतहै। किसान सिंचाई के लिए पानी का इंतजार कर रहे थे लेकिन नहरो में पानी नहीं था। अब सिंचाई विभाग द्वारा पानी छोड़ दिए जाने के कारण नहरों मैं पानी आ गया है और इस पानी से किसान अपने खेतों की सिंचाई करसकेंगे। गेहूं की फसल को सिंचाई के लिए पानी की जरूरत है और वह अपनी अब किसानों को मिल गया है। दिल्ली में करीब 80000 हेक्टेयर में गेहूं की फसल की बुवाई की गईहै। हालांकि गर्मी बढ़ने से किस चित थे लेकिन सिंचाई के बाद फसल में अच्छी पैदावार होने की उम्मीद बनी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें