आसमान में बादल देख किसान तेजी से कामकाज में जुटे
Etawah-auraiya News - इटावा में किसान दो दिनों से बादलों के छाने से चिंतित हैं। उन्हें डर है कि बारिश होने पर फसल और भूसे को नुकसान हो सकता है। अप्रैल के अंत में तापमान 42 डिग्री तक पहुंच गया था, लेकिन बादल छाने से कुछ...
इटावा, संवाददाता। दो दिनों से आसमान में बादल छा जाते है इसे देखकर किसान परेशान है। उन्हें आशंका है कि कहीं बरसात ना हो, बरसात हुई तो नुकसान हो सकता है । इसलिए किसान तेजी से कामकाज में जुटे हैं और खेतों में पड़ा भूसा भी अपने घर ले जाने का कार्य कर रहे हैं।
अप्रैल के महीना में आखिरी दिनों में गर्मी अपने तीखे तेवर दिखने लगी थी और तापमान 42 डिग्री तक पहुंच गया था। अचानक रविवार की सुबह से बादल छाए और कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी हुई इससे भीषण गर्मी से तो राहत मिली लेकिन किसानों की चिंता बढ़ गई। हालांकि ज्यादातर किसानों ने फसल की कटाई पूरी कर ली है और फसल को घर पर पहुंचा दिया है लेकिन भूसा अभी खेतों में ही पड़ा है। ऐसे में बरसात हुई तो नुकसान की आशंका है। अब आसमान में बादल देखकर किसान भूसे को भी जल्दी-जल्दी घर पहुंचने में लग गई है ताकि यदि बरसात हो तो उससे पहले भी अपने भूसे को सुरक्षित घर पहुंचा दें। यही कारण है कि गांव में खेत पर किसान और मजदूर लगातार कामकाज करते हुए दिखाई दे रहे हैं उनका प्रयास है कि जल्दी से जल्दी फसल और भूसा को सुरक्षित घर ले जाएं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।