Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtawah-auraiya NewsFarmers Gather as 1200 Bags of DAP Fertilizer Distributed at Cooperative Society

पुलिस की निगरानी में हो रहा डीएपी वितरण, सुबह से लगी भीड़

Etawah-auraiya News - बकेवर में सहकारी समिति पर पुलिस की देखरेख में 12 सौ बोरी डीएपी खाद का वितरण किया गया। पहले दिन खाताधारकों को खाद मिली, जबकि दूसरे दिन नगद व खाताधारकों को खाद दी गई। सैकड़ों किसान सुबह से ही खाद लेने...

Newswrap हिन्दुस्तान, इटावा औरैयाTue, 15 Oct 2024 10:28 PM
share Share
Follow Us on

बकेवर। बकेवर सहकारी समिति पर पुलिस की देखरेख में खाद का वितरण किया गया। 12 सौ बोरी डीएपी खाद में से नौ सौ से अधिक बोरी दो दिन में बंट गई। पहले दिन खाताधारकों को खाद वितरित की गई। जबकि दूसरे दिन नगद व खाताधारकों दोनों को ही खाद वितरित की गई।डीएपी खाद लेने के लिए सैकड़ों किसान सुबह 6 बजे से ही समिति पर एकत्रित हो गए थे। तमाम किसानों को खाद न मिलने के कारण वापस भी लौटना पड़ा। इस समय सरसों व आलू की बुवाई के लिए किसानों को डीएपी खाद की आवश्यकता है सहकारी समिति बकेवर पर शनिवार को 12 सौ बोरी डीएपी खाद भेजी गई। डीएपी खाद लेने के लिए किसान दो दिनों से सुबह से समिति पर डेरा डाले हुए दिखे। मंगलवार को तीन सौ से अधिक किसान डीएपी खाद लेने के लिए बकेवर समिति पर जमा थे। दर्जनों किसान तो ऐसे थे जो सुबह 6 बजे ही समिति पर आकर लाइन लगा लिए थे।10 बजे से खाद का वितरण जब शुरू हुआ तो समिति पर किसानों की संख्या 300 से अधिक थी। जिनमें कई महिलाएं भी खाद लेने की लाइन में लगी हुई थी। खाद लेने आये किसान वीरेंद्र यादव लवारपुरा ने बताया कि बकेवर समिति पर मनमाने तरीके से डीएपी किसानों को वितरित की जा रही है। सुबह से लाइन में लगे थे वह लेकिन चार बजे तक उन्हें खाद नहीं मिल सकी, जबकि बीच में आने वाले कई लोगों को चुपचाप कई बोरी खाद दे दी गयी। नगरिया निवासी किसान आशीष तिवारी ने बताया कि क्षेत्र के किसानों को खाद नहीं दी जा रही और चकरनगर क्षेत्र के कई लोगों को डीएपी की दस दस बोरी दे दी गयी। हालांकि सहकारी समिति के सचिव राजीव गोयल ने बताया समिति पर 12 सौ बोरी डीएपी खाद भेजी गई थी पहले दिन सोमवार को समिति के खाता धारकों को चेक पर डीएपी खाद वितरित की गई थी पहले दिन करीब 450 बोरी डीएपी खाद चेक धारकों को वितरित की गई मंगलवार को नकद व चेक धारक दोनों को ही खाद वितरण की जा रही थी खाद उपलब्ध रहते तक लगातार वितरित की जाएगी। खाद की और डिमांड भेजी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें