बंटवारे को लेकर दो जगह मारपीट में 11 घायल
जसवंतनगर में पारिवारिक बंटवारे के चलते मारपीट में 11 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। एक पक्ष ने पुश्तैनी जमीन के बंटवारे को लेकर विवाद किया, जिससे दोनों पक्षों के...
जसवंतनगर। पारिवारिक बंटवारे को लेकर मारपीट होने पर 11 लोग गंभीर घायल हो गए। सभी घायलों को अस्पताल भर्ती कराया गया। जसवंतनगर थाना क्षेत्र में ग्राम पंचायत कुरसेना के गांव हनुमंत खेड़ा में रहने वाले अनेक सिंह ने बताया कि पुश्तैनी जमीन का बंटवारा हुआ। सोमवार को भाई व और उसके बेटे से बदली हुई जमीन के एवज में जमीन मांगी तो वह लड़ाई पर आमादा हो गया और बेईमानी की नीयत से मारपीट करने लगे। मेरे बेटे प्रदीप, गनेश कुमार व पुत्रवधू बचाने आए तो भाई उनके दो बेटे,नाती और दो पुत्रबधू ने लाठी डंडे से प्रहार करने लगे जिससे मेरे बेटे प्रदीप के हाथ पैर में चोट के साथ सिर फट गया जबकि मुझे व मेरे बेटे गनेश व पुत्रवधू पूनम के गंभीर चोटें आई। दूसरे पक्ष से विद्याराम,सुनीता देवी, जितेन्द्र कुमार सहित सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। इसी तरह की दूसरी घटना बलरई थाना क्षेत्र के गांव नगला विशुन में घटित हुई जिसमें पांच लोग घायल हुए। 16 वर्षीय मोनिका, 40 वर्षीय आशारानी, 42 वर्षीय संतोष, 80 वर्षीय नारायणा देवी तथा 42 वर्षीया आरती देवी के साथ पड़ोसियों द्वारा मारपीट की गई जिसमें घायल हो जाने के बाद किशोरी मोनिका और आशारानी को पुलिस ने एंबुलेंस से और शेष तीन लोगों को पुलिस ने अपने वाहन से सीएचसी पर भर्ती कराया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।