सीट मांगने पर अभद्रता कर बस से नीचे उतारा
Etawah-auraiya News - इटावा। संवाददाता एक परिवार ने सात लोगों की टिकट 1600 देकर खरीदी उसके बाद भी ट्रेवल्स के लोगों ने उन्हें बस में सीट नहीं दी। विरोध करने पर बस से उतार द
इटावा, संवाददाता। एक परिवार ने सात लोगों की टिकट 1600 देकर खरीदी उसके बाद भी ट्रेवल्स के लोगों ने उन्हें बस में सीट नहीं दी। विरोध करने पर बस से उतार दिया। पुलिस ने पहुंचकर उनके रुपये वापस करा दिये लेकिन पीड़ित परिवार संग पूरी रात सड़क पर पड़ा रहा। फ्रेंड्स कॉलोनी थाना क्षेत्र के मंडी हाईवे पुल से आगरा की तरफ जाने वाले नेशनल हाईवे के सर्विस रोड पर बने ट्रेवल्स के संचालक व कर्मचारी सवारियों से अभद्रता करते हैं। एक मामला रविवार की रात को सामने आया है। एक परिवार अपने सात लोगों के साथ इटावा से दिल्ली के लिए जा रहा था। उसने दोपहर में बस स्टैंड पर बने एक ट्रेवल्स से 1600 देकर एक सिंगल सीट और डबल सीट बुक कराई थी। इसके बाद वह जब बस में पहुंचा तो उनको सीट नहीं दी गयी। पीड़ित अखिलेश कुमार निवासी ढकपुरा मैनपुरी से अपने एक भाई, पत्नी और तीन बच्चों के साथ यात्रा करने पहुंचा था। सीट न मिलने पर विरोध करने पर बस के कर्मचारी अभद्रता करने लगे। इस पर अखिलेश ने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दे दी। पुलिस पहुंची लेकिन ट्रैवल्स संचालक पर कार्रवाई करने के बजाय पीड़ित को पैसे वापस करा दिये। इसके बाद बस से उनको उतार दिया। पीड़ित अखिलेश पूरी रात सड़क पर छोटे बच्चों व पत्नी के साथ परेशान होता रहा। बता दें कि ट्रैवल्स के नाम पर चलने वाली बसें पूरी तरह से अवैध हैं, इनके परमिट सवारी बुक करने के नहीं होते हैं लेकिन पुलिस व परिवहन विभाग की मदद से इनका संचालन होता है। बस संचालकों में कोई जनप्रतिनिधि है तो कोई अन्य रसूक वाला है, इसलिये भी इनके खिलाफ कार्रवाई नहीं होती है। इस संबंध में एसएसपी संजय वर्मा ने बताया कि उनको इस बारे में कोई जानकारी नहीं है, ऐसा मामला संज्ञान में आता है तो कार्रवाई करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।