Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtawah-auraiya NewsFamily Accuses Murder After Young Woman Dies From Injuries in Saifai Incident

युवती की मौत पर हंगामा, 6 साल पहले हुई थी मारपीट

Etawah-auraiya News - सैफई में छह साल पहले हुई मारपीट में घायल युवती की इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाकर हंगामा किया। पुलिस ने मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम करवाया। युवती के सिर में...

Newswrap हिन्दुस्तान, इटावा औरैयाWed, 4 Dec 2024 08:59 PM
share Share
Follow Us on

सैफई। छह साल पहले मारपीट में घायल हुई युवती की इलाज के दौरान मौत पर परिजनों ने हत्या का आरोप लगाकर हंगामा कर दिया। पुलिस अफसरों ने मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम करवाकर मामला शांत किया। थाना सैफई क्षेत्र में गांव में रहने वाले शिवराम गांव के ही चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। इसमें कहा गया कि 13 जून 2019 रात 10 बजे पत्नी कमलेश तथा 20 बर्षीय बेटी राधिका के साथ घर में सो रहा था तभी गांव के ही आमिर, अखिलेश, प्रेमी तथा विकास छत के रास्ते से मेरे घर में घुस आए गाली गलौज करते हुए मारपीट की थीं। जिसमे मेरे तथा बेटी के सिर में चोट आयी थीं। यह मामला न्यायालय में विचाराधीन है। हमले में घायल बेटी का इलाज सैफई में चला उसके बाद दिल्ली एम्स में ले गए थे जहाँ उसके सिर का ऑपरेशन किया गया था। तभी से लगातार उसका इलाज चल रहा है। चार दिन पहले हालत बिगड़ने पर उसको सैफई मेडिकल कॉलेज के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया, इलाज के दौरान मंगलवार रात दो बजे मौत हो गई। युवती के सिर में धारदार हथियार से हमला किया गया था। जिससे वह लंबे समय से बीमार चल रही थी। मृतका की मां कमलेश देवी ने आरोपियों पर हत्या का आरोप लगाया। गांव में शव लाकर स्वजनों नें हंगामा किया। सूचना पर सीओ सैफई पहुप सिंह, थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार शर्मा फोर्स के साथ गांव में पहुंचे स्वजनों को समझाकर मजिस्ट्रेट नायब तहसीलदार अलख शुक्ल की मौजूदगी में शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम करवाकर न्याय प्रदान कराने का आश्वासन देकर स्वजनों को शांत किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें