Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtawah-auraiya NewsExhilarating Inauguration of Exodrium-2024 Cultural and Sports Event at UP Medical University

सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ एग्जॉड्रियम-2024 का रंगारंग आगाज

Etawah-auraiya News - फोटो- 7 चाइनीज ग्रुप डांस प्रस्तुत करतीं स्टूडेन्ट्स वर्ग की छात्राएं फोटो- 9 कार्यक्रम का दीप जलाकर शुभारम्भ करते कुलपति प्रो. डा. पीके जैन, प्रो. डा

Newswrap हिन्दुस्तान, इटावा औरैयाThu, 16 Jan 2025 01:12 AM
share Share
Follow Us on

सैफई, संवाददाता। उप्र आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई के वार्षिक सांस्कृतिक तथा स्पोर्ट्स इवेंट एग्जॉड्रियम-2024 का रंगारंग शुभारम्भ बुधवार को किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरूआत कुलपति प्रो. डा. पीके जैन ने दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वन्दना के साथ की। उन्होंने कहा कि एग्जॉड्रियम-2024 पूरे सप्ताह चलने वाला यह सांस्कृतिक और खेल उत्सव प्रतिभाओं का संगम है, जो छात्रों को विभिन्न क्षेत्रों में अपने कौशल का प्रदर्शन करने, एकता की भावना को बढ़ावा देने और जीवन के विविध सार का जश्न मनाने के लिए एक सकारात्मक मंच प्रदान करता है। प्रतिकुलपति एवं न्यूरोलॉजी विभागाध्यक्ष प्रो. डा. रमाकान्त यादव ने कहा कि शिक्षा के अलावा अन्य सांस्कृतिक तथा खेल गतिविधियॉ किसी भी स्टूडेन्ट्स के समग्र व्यक्तित्व विकास में प्रमुख भूमिका निभाती हैं। संकायाध्यक्ष चिकित्सा डा. आदेश कुमार एवं चेयरमैन सोसियो-कल्चरल कमिटी डा. कीर्ति जायसवाल ने कहा कि विश्वविद्यालय हमेशा अपने स्टूडेन्ट्स को ज्यादा सीखने के लिए प्रोत्साहित करता है। चाहें वह खेल हो शिक्षा हो या सांस्कृतिक गतिविधि हो। एग्जॉड्रियम-2024 में प्रत्येक दिन सांस्कृतिक एवं खेल कार्यक्रमों की एक विस्तृत श्रृंखला है। सांस्कृतिक गतिविधियों में भाग लेने से स्टूडेन्ट्स में आत्मविश्वास विकसित होता है तथा उनके अन्दर आयोजन, प्रबन्धन एवं समस्या समाधान का कौशल भी विकसित होता है। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में फैकेल्टी एवं मेडिकल स्टूडेन्ट्स ने एकल तथा सामूहिक प्रस्तुति दी। स्टूडेन्ट्स वर्ग की तरफ से डा. संस्कृति तथा उनके बैण्ड ने, मेडिकल स्टूडेन्ट प्रणय तिवारी, 2023 बैच के स्वर्णिका सिंह तथा उनके ग्रुप ने चाइनिज डॉस प्रस्तुत किया।

स्टूडेन्ट्स तथा फैकेल्टी मेंबर ने जमाया गीत- संगीत का रंग

सैफई। एकल नृत्य प्रतिभागी डा. स्वल्पा वर्मा ने बताया कि सांस्कृतिक तथा स्पोर्ट इवेंट मेडिकल स्टूडेन्ट्स तथा फैकेल्टी मेम्बरस् की उभरती प्रतिभाओं के लिए उत्प्रेरक का काम करते हैं। सांस्कृतिक गतिविधि न केवल स्टूडेन्ट्स एवं संकाय सदस्यों को प्रतिभा प्रदर्शित करने का मौका प्रदान करती हैं बल्कि कई अन्य विषयों पर अपने विचार साझा करने लिए भी मंच प्रदान करती हैं। इस मौके पर फैकेल्टी वर्ग से डा. हिमांशु यादव, डा. रविरंजन, डा. नूपूर मित्तल, डा. स्वाती, डा. मधु ठाकुर, डा. प्रियंका, डा. स्वल्पा वर्मा, डा. सोनिया विश्वकर्मा, डा. विश्वनाथ यादव, डा. चन्द्रवीर सिंह, डा. नरेश पाल सिंह ने प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में कुलसचिव डा. चन्द्रवीर सिंह, चिकित्सा अधीक्षक डा. एसपी सिंह, एग्जॉड्रियम- 2024 के आर्ग्रेनाइजिंग चेयरमैन डा. नरेश पाल सिंह, सदस्य डा. अनामिका सिंह, डा. सोनिया विश्वकर्मा, डा. राजमंगल, डा. निशा यादव, डा. प्रवेश कुमार, डा. सिद्धार्थ कुमार, डा. सुगन्धी शर्मा, डा. अजय गुप्ता, डा. अमिता सिंह, जनरल सेक्रेटरी ध्रुव गुप्ता मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें