एक दिसंबर को तीन केंद्रों पर कराई जाएगी विद्याज्ञान परीक्षा
इटावा। संवाददाता विद्या ज्ञान स्कूल में कक्षा छह में प्रवेश के लिए सत्र 2025-26
इटावा। संवाददाता विद्या ज्ञान स्कूल में कक्षा छह में प्रवेश के लिए सत्र 2025-26 की प्रवेश परीक्षा एक दिसंबर को होगी। इसमें जिलेभर से 2616 छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। इस संबंध में बीएसए डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि परीक्षा में 1341 बालक व 1275 बालिकाएं प्रतिभाग करेंगे। परीक्षा के लिए केंद्र निर्धारण की प्रक्रिया चल रही है। बताया कि परीक्षा में शामिल होने के लिए, आवेदन पत्र पर हस्ताक्षर करने के बाद उसकी छायाप्रति परीक्षा केंद्र पर ले जानी होगी। परीक्षा के दिन, आवेदन-पत्र की छायाप्रति, प्रवेश-पत्र, और फोटोयुक्त पहचान पत्र या आधार कार्ड की कॉपी साथ ले जाना होगा। परीक्षा दो पालियों में कराई जाएगी। पहली पाली बालिकाओं के लिए सुबह 10:30 बजे से 12:30 बजे और दूसरी पाली बालकों के लिए दोपहर 2:30 बजे से 4:30 बजे तक रहेगी। परीक्षा में उत्तर प्रदेश के कक्षा 3, 4, व 5 के पाठ्यक्रम से जुड़े प्रश्न पूछे जाएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।