Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtawah-auraiya NewsElectricity Department s OTS Scheme Sees Low Consumer Participation Despite 100 Surcharge Waiver

बिजली विभाग की ओटीएस में रुचि नहीं ले रहे बकाएदार उपभोक्ता

Etawah-auraiya News - सैफई । संवाददाता बिजली विभाग की एकमुश्त समाधान योजना ओटीएस के तहत बकायेदार उपभोक्ताओं को राहत दी जा रही है, लेकिन दस दिन बीतने के बाद भी इस योजना में

Newswrap हिन्दुस्तान, इटावा औरैयाThu, 26 Dec 2024 11:59 PM
share Share
Follow Us on

सैफई, संवाददाता । बिजली विभाग की एकमुश्त समाधान योजना ओटीएस के तहत बकायेदार उपभोक्ताओं को राहत दी जा रही है, लेकिन दस दिन बीतने के बाद भी इस योजना में उपभोक्ताओं की रुचि कम ही नजर आ रही है। विद्युत वितरण खंड तृतीय सैफई मे अब तक कुल 7895 लाख रुपये के बकाए के मुकाबले केवल 2334 उपभोक्ताओं ने पंजीकरण कराया है, जिससे मात्र 152.77 लाख रुपये की वसूली हो सकी है। 31 दिसंबर तक सरचार्ज पर शत-प्रतिशत छूट का अवसर योजना का पहला चरण 31 दिसंबर तक चलेगा, जिसमें उपभोक्ताओं को बकाए पर लगने वाले सरचार्ज में पूरी छूट मिलेगी। इसके बाद योजना का दूसरा चरण 1 जनवरी से 15 जनवरी और तीसरा चरण 16 जनवरी से 31 जनवरी तक संचालित होगा। अधिशासी अभियंता, विद्युत वितरण खंड तृतीय, सैफई कृष्ण कुमार ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वह जल्द से जल्द योजना में पंजीकरण कर इसका लाभ उठाएं। अभी योजना का लाभ उठाने के लिए उपभोक्ता रूचि नहीं दिख रहे हैं। जबकि एकमुश्त समाधान योजना 15 दिसंबर से शुरू की गई है, जो 31 दिसंबर तक चलेगी। इसके बाद योजना का दूसरा चरण एक जनवरी से 15 जनवरी तक और तीसरा चरण 16 जनवरी से 31 जनवरी तक चलेगा। ओटीएस का लाभ लेने के लिए पंजीकरण के समय उपभोक्ता को 30 सितंबर 2024 तक के मूल बकाए का कम से कम 30 प्रतिशत जमा करना अनिवार्य है। शेष बकाए पर लगने वाले अधिभार (सरचार्ज) में छूट दी जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें