एलटी पोल गलत तरीके से शिफ्ट करने में बर्खास्त
Etawah-auraiya News - इटावा। संवाददाता बिजली विभाग के कर्मचारी बृजेश कुमार को अवैध तरीके से एलटी पोल शिफ्ट करने के मामले को लेकर बर्खास्त कर दिया गया है। इस संबंध में अधिश
इटावा, संवाददाता। एलटी लाइन के पोल को अवैध तरीके से शिफ्ट करने के मामले में एक्सईएन ने एक बिजली संविदा कर्मी को सेवा से बर्खास्त कर दिया। एक्सईएन हनुमान प्रसाद मिश्र ने बताया है कि बृजेश कुमार अकुशल संविदा कर्मी सुंदरपुर पर तैनात है। बृजेश ने रामलीला रोड उप केंद्र के एकता कॉलोनी में एलटी पोल को उच्च अधिकारियों को सूचित किए बिना ही सड़क के दूसरी ओर शिफ्ट कर दिया। इस कार्य ने विभाग की छवि को धूमिल किया है साथ ही यह कार्य विभाग को वित्तीय क्षति पहुंचाने वाला भी है। बृजेश कुमार ने ड्यूटी क्षेत्र के दूसरे क्षेत्र में यह काम किया जो जो कि अनुचित है। जिसके चलते संविदा कर्मी को बर्खास्त कर दिया गया है।
बिजली चोरी में पकड़े गए चार उपभोक्ता, 103 के कनेक्शन काटे
इटावा, संवाददाता। बिजली विभाग की ओर से चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के तहत चार उपभोक्ताओं को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा गया। एक्सईएन हनुमान प्रसाद मिश्रा के निर्देशन में एसडीओ पीयूष कुमार मौर्य ने विजिलेंस टीम के साथ लुहन्ना अड्डा में चेकिंग की तो तो उपभोक्ताओं को बिजली चोरी करते हुए पाया। यह उपभोक्ता बिना कनेक्शन के और केबिल बाईपास करके बिजली चोरी कर रहे थे। इन सभी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई। इसके साथ ही टीम ने बकाया बिल वसूली अभियान चलाया और बिल जमा न करने पर शहर के अलग-अलग हिस्सों में कुल 103 उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन काटे गए। इस दौरान कुछ उपभोक्ताओं ने बिजली के बिल जमा किए। बुधवार को 11 लाख की बकाया राशि जाम की गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।