Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़इटावाEight Teachers Appointments Canceled Over Fake TET Certificates in Etawah

आठ बर्खास्त शिक्षकों से वेतन की रिकवरी की तैयारी

इटावा। संवाददाता बेसिक शिक्षा विभाग में शिक्षक के पद पर तैनाती के बाद की

Newswrap हिन्दुस्तान, इटावा औरैयाSun, 20 Oct 2024 11:18 PM
share Share

इटावा। संवाददाता बेसिक शिक्षा विभाग में शिक्षक के पद पर तैनाती के बाद की गई जांच में टीईटी के अंक पत्र फर्जी पाए जाने के बाद 8 शिक्षकों की नियुक्ति निरस्त कर दी गई। अब इन शिक्षकों को उनके कार्यकाल के दौरान दिए गए वेतन की रिकवरी की तैयारी चल रही।

इस संबंध में पहले 2020 में कार्रवाई की गई थी जिसमें यह पाया गया था कि 2011 में शिक्षक पात्रता परीक्षा पास न करने के बावजूद फर्जी प्रमाण पत्र लगाकर इन आठ शिक्षकों ने नौकरी हासिल की थी । जांच में इनके अंक पत्र फर्जी पाए गए और फिर इनकी नियुक्ति निरस्त कर दी गई थी। इस आदेश के खिलाफ यह आठ शिक्षक अदालत चले गए थे और अदालत ने मामले की दोबारा जांच के आदेश दिए। अदालत के आदेश पर दोबारा जांच कराई गई और दोबारा जांच में भी अंक पत्र फर्जी होने की बात की पुष्टि हो गई। इसके बाद एक बार फिर इन शिक्षकों की नियुक्ति को निरस्त कर दिया गया है। नियुक्ति निरस्त किए जाने के बाद अब इन शिक्षकों को उनके कामकाज के दौरान जो वेतन दिया गया था उसकी रिकवरी की तैयारी चल रही है। इस मामले में जिन आठ शिक्षकों की नियुक्ति निरस्त की गई है उसमें एक रश्मि वर्मा ने पहले ही इस्तीफा दे दिया था और दोबारा जांच के बाद शिक्षक सौरभ श्रीवास्तव, उपेंद्र यादव, योगेंद्र कुमार, राजवीर सिंह, विकास कुमार, दिलीप सिंह तथा शैलेंद्र प्रताप पर कार्रवाई की गई है।

इस संबंध में खंड शिक्षा अधिकारी मुख्यालय उदय राज सिंह ने बताया है कि मामला कोर्ट के संज्ञान में है और विधिक राय लेने के बाद रिकवरी तथा अन्य कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें