इटावा में किसानों के फॉर्म पंजीकरण अभियान को समयबद्ध ढंग से पूरा करने के निर्देश
Etawah-auraiya News - इटावा में किसानों के फॉर्मर पंजीकरण अभियान को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए एक बैठक आयोजित की गई। तहसीलदार दिलीप कुमार ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसानों को जागरूक कर पंजीकरण कार्य समयबद्ध पूरा...
इटावा। किसानों के फॉर्मर पंजीकरण अभियान को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए तहसील सभागार में तहसीलदार दिलीप कुमार की अध्यक्षता में ग्राम प्रधानों,पंचायत सहायकों, कोटेदारों लेखपालों और सीएससी संचालकों के साथ बैठक हुई। तहसीलदार दिलीप कुमार ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिए कि किसानों के फॉर्मर रजिस्ट्रेशन के लिए जागरुक कर यह कार्य समयबद्ध पूर्ण कर लिया जाए। पंजीकरण में भी कोई समस्या आ रही हो तो उसका निदान किया जाए। नायब तहसीलदार नेहा सचान ने कहा कि इस कार्य में लगे हुए हर अधिकारी कर्मचारी की मॉनिटरिंग की जाएगी। इसलिए इस कार्य में सभी को तत्परता के साथ लग जाना चाहिए। बैठक में आपूर्ति अधिकारी विवेक शाक्य, पंचायत सहायक अधिकारी देवेंद्र सिंह मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।