एडी चिकित्सा स्वास्थ्य ने किया अस्पताल का निरीक्षण
डॉ. संजू अग्रवाल ने बकेवर के 50 शैय्या अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने डिलीवरी पॉइंट को जल्द चालू करने के निर्देश दिए और अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। डेंटल चेयर की कमी पर नाराजगी जताई।...
बकेवर। एडी चिकित्सा स्वास्थ्य डॉ संजू अग्रवाल ने शुक्रवार को बकेवर के 50 शैय्या अस्पताल पहुँचकर औचक निरीक्षण क़िया। अस्पताल में डिलेवरी पॉइंट को जल्द ही चालू कराने का सीएमओ व अस्पताल के सीएमएस को निर्देश दिया।डिलेवरी पॉइंट के कक्ष के आसपास घास फूस देख नाराजगी जताई। कस्बा के लखना रोड पर स्थित 50 शैय्या अस्पताल में शुक्रवार को डां संजू अग्रवाल कानपुर मण्डल की एडिशनल डायरेक्टर चिकित्सा एंव स्वास्थ्य ने अस्पताल स्टाफ के साथ बैठक की तथा रजिस्टर सहित अन्य बिन्दुओं को चैक किया गया। तत्पश्चात अस्पताल में ओटी को चैक किया गया। डाक्टर रुम की टाइल्स टूटी मिलने पर उन्होने नाराजगी व्यक्त की तथा लेवर रुम डिपार्टमेंट में जाकर निरीक्षण किया तथा जल्द से जल्द डिपार्टमेंट को चालू करवाने के भी निर्देश दिये। इमरजेंसी में दवा विरतण रुम में जाकर व्यवस्थाओं को परखा। इसके साथ ही अस्पताल में कोविड वार्ड व पुक वार्ड फ्लोर पर पहुंचकर उन्होने व्यवस्थाओं का जायजा लिया। तथा पैथोलॉजी लैब का भी निरीक्षण किया। डेंटिस्ट कक्ष में डेंटिस्ट डॉ शाहना से डेंटल चेयर मौजूद न होने के बारे में पूछा तो डेंटिस्ट ने बताया कि डेंटल चेयर न होने के बारे में लिख कर दिया था। शासन को पत्र भेजा जा चुका है। लेकिन अभी डेंटल चेयर नहीं आयी।एडी ने डिलेवरी कक्ष में डिलेवरी बेड के पास ही एक अन्य बेड और डलवाने को कहा जिससे दो डिलेवरी केश एक साथ आने की स्थिति में एक केश को दूसरे बेटिंग बेड पर लिटाया जा सके। उन्होंने कहा कि निरीक्षण किया है जो भी खामिया है उन्हे जल्द सुधार करने के लिए निर्देशित किया गया है। कुछ स्टाफ कम होने के कारण इसमें देरी हुयीं। अस्पताल में डिलीवरी पॉइंट व 24 घण्टे इमरजेंसी सेवा जल्द शुरू कराया जाएगा। सीएमओ व सीएमएस को निर्देशित किया गया है। निरीक्षण के दौरान सीएमओ डॉ. गीता राम, सीएमएस डॉ वीरेन्द्र भारती, वरिष्ठ परामर्श दाता डॉ. संदीप गुलाटी, बालरोग विशेषज्ञ डॉ तैय्यब, ईएमओ डॉ. सतेंद्र साहू मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।