Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtawah-auraiya NewsDistrict Magistrate Shubhrant Kumar Shukla Emphasizes Development Initiatives and Zero Poverty Target

इटावा में ब्लॉकों में खेल मैदान तथा हाट बाजार बनाए जाए

Etawah-auraiya News - जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ला ने विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में खेल के मैदान, हाट बाजार और आंगनवाड़ी केंद्रों के निर्माण पर जोर दिया। उन्होंने गरीब परिवारों को जीरो पावर्टी से बाहर निकालने के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, इटावा औरैयाSun, 4 May 2025 11:56 PM
share Share
Follow Us on
इटावा में ब्लॉकों में खेल मैदान तथा हाट बाजार बनाए जाए

जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ला ने कहा है कि ब्लॉकों में खेल के मैदान बनाए जाएं तथा हाट बाजार भी बनाई जाए। उन्होंने यह भी कहा की फैमिली आईडी का लक्ष्य समय से पूरा करें। विकास कार्यों की समीक्षा बैठक उन्होंने कहा कि ब्लॉक वार खेल स्थलों, हाट बाजार स्थलों, पौराणिक स्थलों एवं आंगनवाड़ी केंद्र निर्माण हेतु स्थलों का चिन्हांकान कर गुणवत्तापूर्ण ढंग से कार्ययोजना बनाकर कार्य करवाने एवं समयांतर्गत लक्ष्य प्राप्त करने के निर्देश दिये। उन्होंने सभी विकास खण्ड अधिकारियो को सम्बंधित विकास खण्ड में चिन्हित गरीब परिवारों को जीरो पावर्टी से बाहर निकालने एवं गरीब परिवारों को इनेविल करने, स्वालम्बी बनाने एवं सभी सरकारी योजनाओं का कैसे लाभ मिल सकता है की रूपरेखा तैयार कर कार्य करने के निर्देश दिये।

उन्होंने कहा की घर-घर जाकर पात्र परिवारों को चिन्हित कर उन्हें कौशल से जोड़कर मुख्यधारा में लाना हमारी जिम्मेदारी होगी। उन्होंने 12 निर्माणाधीन अंत्येष्टि स्थलों को समय से पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन के तहत ओडीएफ प्लस ग्रामों की प्रगति पर कहा कि इसके अन्तर्गत अपशिष्ट पदार्थों से वर्मी कंपोस्ट खाद बनाने के साथ लक्ष्य को पूरा करें। उन्होने आवश्यक विधि का प्रयोग कर वर्मी कंपोस्ट खाद बनाने का भी सुझाव दिया और कहा की जिले में संचालित गौशालाओं से निकले अपशिष्ट पदार्थो से भी वर्मी कंपोस्ट खाद का निर्माण किया जा सकता है। उन्होने कहा कि जिले में गोवंश को भूसा के लक्ष्य के सापेक्ष खरीद हुई है या नहीं को लेकर सभी विकासखंड अधिकारियों को गौशालाओं में भूसा प्रबंधन के लिए निर्देशित किया। उन्होंने आयुष्मान कार्ड को लक्ष्य तक पहुंचाने के लिए संबंधित को निर्देशित किया एवं वृक्षारोपण के भी निर्देश दिए। डीएम ने फैमिली आईडी का लक्ष्य 53000 को समय से पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जो बच्चे आउट ऑफ स्कूल हैं उन बच्चों को मुख्य धारा में जोड़ा जाए तथा जनपद में छात्रों की उपस्थिति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए बेसिक शिक्षा अधिकारी को शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाने हेतु आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए गए स्कूलों में अध्यनरत सभी छात्रों को निपुण बनाने एवं स्कूलों में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था हेतु संबंधित को निर्देश दिये। उन्होंने प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत दिये गये लक्ष्य को समय से पूरा करने के निर्देश दिए तथा सभी विकासखंड अधिकारियों को अपने-अपने विकास खंडों में प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन कराने हेतु निर्देशित किया जिससे लक्ष्य को पूरा किया जा सके। उन्होंने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत लखपति दीदी के लक्ष्य को पूरा करने तथा सांसद निधि से प्राप्त प्रस्तावों को समय से तथा गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण करने के निर्देश दिये। इसके साथ ही आंगनवाड़ी, स्वयं सहायता समूह एवं नमामि गंगे तथा ग्रामीण जलापूर्ति मिशन को लेकर भी विस्तृत चर्चा की तथा इन योजनाओं के अंदर खामियों को दूर करने के सुझाव भी दिये। मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार गौतम, जिला पंचायत राज अधिकारी बनवारी सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी सीमा त्रिपाठी, श्रमायुक्त श्वेता गर्ग, जिला प्रोबेशन अधिकारी सूरज सिंह उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें