इटावा में श्रमिकों की कराएं आधार फीडिंग, मनरेगा से बनाए जाएं पार्क
Etawah-auraiya News - जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा की गई। मनरेगा के तहत श्रमिकों की योजना, शौचालय निर्माण और स्कूल चलो अभियान पर चर्चा हुई। उन्होंने सभी...

जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार विकास कार्यों की समीक्षा की गई। मनरेगा के अंतर्गत श्रमिकों का दैनिक नियोजन, पंचायती राज विभाग, जल निगम एवं अन्य विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गई, जिस पर उन्होंने सहायक श्रम आयुक्त से कहा कि जितने श्रमिक पंजीकृत हैं उनका आधार फीडिंग सहित कार्य पूर्ण कराया जाए। उन्होंने कहा कि मनरेगा से बच्चों के खेलने के लिए पार्क बनाया जाए एवं पौधारोपण किया जाए। उन्होंने जिला पूर्ति अधिकारी से कहा कि जमीन चिन्हित करके ग्राम पंचायत पर अन्नपूर्णा भवन बनाए जाएं। लक्ष्य को जल्द से जल्द पूर्ण कराया जाए एवं छूटे हुए राशन कार्ड को बनवाया जाए। उन्होंने कहा कि श्रम पंजीयन कराकर श्रमिकों को लाभ अवश्य दिया जाए, पंचायत सहायक के माध्यम से श्रमिक पंजीयन करने का कार्य किया जाए। उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी से कहा कि व्यक्तिगत शौचालय का सर्वे कराकर सभी को शौचालय का लाभ दिया जाए, सर्वे करने के दौरान जिन परिवारों के पास शौचालय नहीं है उनको शौचालय का लाभ दिया जाए एवं जिसका टूटा है उसकी मरम्मत कराई जाए।
उन्होंने कहा कि दूषित जल का निकास सही जगह होना चाहिए, प्लास्टिक यूनिट पर नोडल अधिकारी नामित किया जाए जिससे कार्य सही तरीके से संपादित किया जा सके। उन्होंने कहा दस्तक अभियान के अंतर्गत ग्राम पंचायत में फॉगिंग अवश्य कराई जाए ।उन्होंने यह भी कहा कि सफाई कर्मी की टीम बनाकर एवं रोस्टर बनाकर बारिश से पहले सभी ग्राम पंचायत में सफाई कराई जाए। उन्होंने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारीसे कहा कि सभी ब्लॉकों पर नंदी गौशाला बनाई जाए एवं नंदी को नंदी गौशाला में ही भिजवाया जाए। खंड विकास अधिकारी से कहा कि भूसा दान कराया जाए बड़े किसानों से लेकर गौशालाओं में दान लिया जाए एवं किसानों को सम्मानित भी किया जाए ।उन्होंने यह भी निर्देश दिए किक्षगौशाला में गर्मी को देखते हुए स्वच्छ पेयजल, छांव, हरे चारे की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने जिला समाज कल्याण अधिकारी से कहा कि सभी पेंशनों का लाभ लाभार्थियों को अवश्य दिया जाए। डीएम ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित से कहा कि स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत नए एडमिशन ज्यादा से ज्यादा कराए जाएं । जागरूकता रैली निकाली जाए साथ ही यू डाइस पर जितने स्कूल नहीं है उनको नोटिस दिया जाए।स्कूलों में स्वच्छ भोजन, पेयजल, विद्युत के संसाधन उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार गौतम, उप जिलाधिकारी ताखा श्वेता मिश्रा, जिला प्रोबेशन अधिकारी सूरज सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी बनवारी सिंह उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।