दो पक्षों में वाद विवाद होने पर हुई मारपीट
Etawah-auraiya News - इटावा। संवाददाता बकेवर में दो पक्षों में वाद विवाद होने से मामला मारपीट में
इटावा। संवाददाता बकेवर में दो पक्षों में वाद विवाद होने से मामला मारपीट में बदल गया। पुलिस ने दोनों की रिपोर्ट दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। थाना क्षेत्र में गांव मड़ैया अंदावा में जनक दुलारी व भूपेंद्र सिंह में मंगलवार को आपस में गाली-गलौज हो गई। दोनो के परिजन आमने सामने होकर एक दूसरे को गाली-गलौज करते हुए लाठी डंडों से मारपीट करने लगे। मारपीट में अवनीत व रवि घायल हो गए। पुलिस ने दोनों घायलों को अस्पताल बकेवर भिजवाया। पुलिस ने जनक दुलारी के प्रार्थना पत्र पर रवि तथा भूपेंद्र सिंह के प्रार्थना पत्र पर गजराज सिंह अवनीत व कल्लू के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।