भरथना में श्रीमद्भागवत में श्रद्धालुओं का रेला
Etawah-auraiya News - इटावा। संवाददाता जिले के भर्थना पीपरीपुरा में श्रीमद् भागवत का आयोजन किया गया है।
इटावा। संवाददाता जिले के भर्थना पीपरीपुरा में श्रीमद् भागवत का आयोजन किया गया है। यहां कथा व्यास अवधेश द्विवेदी कथा सुना रहे हैं जिसे सुनने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु उमड़ रहे हैं।
कथा व्यास अवधेश द्विवेदी ने गोवर्धन में इंद्रदेव का घमंड चूर-चूर करने की कथा सुनाई ।उन्होंने बताया कि किस तरह भगवान श्री कृष्ण ने गोवर्धन पूजा शुरू कराई तो इंद्रदेव को घमंड आ गया और उन्होंने मूसलाधार बारिश की लेकिन भगवान कृष्ण ने गोकुल वासियों की रक्षा की । अंत में इंद्रदेव का घमंड टूटा और उन्होंने भगवान श्री कृष्ण की पूजा अर्चना की। इसके बाद से ही गोवर्धन पूजा होने लगी है। उन्होंने कहा किसी क्या घमंड नहीं रहता है जब इंद्रदेव का घमंड नहीं रहा तो और किसी का घमंड क्या रहेगा इसलिए हमें घमंड नहीं करना चाहिए। श्रीमद्भागवत में महिलाओं सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु आ रहे हैं और भागवत कथा का आनंद ले रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।