इटावा में सड़क व गलियों के साथ गांवों तक फैली गंदगी, सफाईकर्मी लापता
उधन्नपुरा गाँव में सफाई की कमी के कारण जल भराव और कीचड़ की समस्या बढ़ गई है, जिससे वायरल बुखार, डेंगू और चिकनगुनिया फैल रहे हैं। स्थानीय निवासियों ने बीडीओ से सफाई की मांग की है। बीडीओ ने सफाईकर्मियों...
इठावा। अधिकारी स्वच्छ भारत मिशन के तहत ढिंढोरा पीट रहे हैं, वही महेवा विकास खंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत उधन्नपुरा में नालियों की सफाई के अभाव में गाँव के रास्तों पर जल भराव और कीचड़ की स्थित के चलते गाँव में वायरल बुखार, डेंगू, चिकनगुनिया ने पैर पसार लिये है। फिर भी जिम्मेदार सोए रहते है। गाँव में सफाई कर्मी न आने के कारण हर जगह गंदगी के ढेर तथा रास्ते पर घास फूंस खड़ी हुई है। जिसके कारण मच्छर का प्रकोप बढ़ रहा है और बीमारियाँ फैल रही है। पुष्पेन्द्र सिंह, जितेंद्र सिंह, बाबू सिंह, करन सिंह, राम कुमार, धुव्र सिंह, मनोज कुमार ने बीडीओ से गांव में प्रतिदिन सफाई कराने की मांग की है। बीडीओ यदुवीर सिंह ने बताया ग्राम पंचायत उधन्नपुरा में सफाई न होने की बात संज्ञान में नही है। ब्लाक से एक सफाईकर्मियों की टीम बनाकर गाँव भेज कर सफाई करायी जायेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।