दो और संक्रमितों की मौत, 60 हुई मृतकों की संख्या
जिले में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है। हालांकि राहत भरी खबर यह है कि स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़ने से जिले में एक्टिव केस की संख्या काफी कम हो गई है। सोमवार को दो और लोगों...
जिले में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है। हालांकि राहत भरी खबर यह है कि स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़ने से जिले में एक्टिव केस की संख्या काफी कम हो गई है। सोमवार को दो और लोगों की कोरोना से मौत की पुष्टि प्रशासन ने की है। जिसके बाद मृतकों की संख्या 60 पर पहुंच गई है। अब तक कुल 3963 लोग संक्रमण की चपेट में आए है। वहीं सोमवार को 40 नए मामले भी सामने आएं है। सीडीओ राजा गणपति आर ने बताया कि न्यू कॉलोनी करनपुरा के रहने वाले 80 वर्षीय रामशंकर राजपूत को 15 सितंबर को सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में भर्ती किया गया था। जहां रविवार को उनकी मौत हो गई ,जबकि शहर के पुरबिया टोला तलैया मैदान निवासी 72 वर्षीय शिवनंदन सिंह को 24 सितंबर को सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में भर्ती किया गया था जहां मरीज की रविवार को मौत हो गई। दोनों ही शवों का कोरोनावायरस प्रोटोकॉल के तहत अंतिम संस्कार कराया गया। इन दो मौत के बाद जिले में अब तक 60 लोग के चलते अपनी जान गवां चुके हैं। सोमवार को आए मामलों में फ्रेंड्स कॉलोनी में एक ही परिवार के चार लोग संक्रमित पाए गए। इसके अलावा कुंवरा भरथना में भी चार लोग संक्रमित पाए गए हैं। ऊसराहार क्षेत्र के ग्राम पुरैला में दो, जगसौरा जसवंतनगर नगर में एक, सिरसा में दो, यशोदा नगर में तीन, अशोक नगर में एक, अजीत नगर में तीन, नगला जगे, सैंफई, चकरनगर क्षेत्र में भी संक्रमित लोगों की पहचान की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।