Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtawah-auraiya NewsCyclist hawker dies due to bike collision

बाइक की टक्कर से साइकिल सवार फेरीवाले की मौत

Etawah-auraiya News - जसवंतनगर। हिन्दुस्तान संवाद हींग की फेरी लगाने वाले साइकिल सवार 39 वर्षीय व्यक्ति को...

Newswrap हिन्दुस्तान, इटावा औरैयाSat, 15 May 2021 11:04 PM
share Share
Follow Us on

जसवंतनगर। हिन्दुस्तान संवाद

हींग की फेरी लगाने वाले साइकिल सवार 39 वर्षीय व्यक्ति को तेज रफ्तार बाइक सवार ने टक्कर मार दी। फेरीवाले के गंभीर रुप से घायल हो जाने पर उसे इलाज के लिए सैफई भेजा गया जहां उसकी मौत हो गई। हादसे की खबर परिजनों को होने पर घर में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया।

भगवानपुरा गांव के रहने वाले इतिन कुमार पुत्र कमलेश कुमार ने बताया कि उसके 39 वर्षीय चाचा बच्चू सिंह पुत्र दुर्गा सिंह फेरी लगाने का काम करते हैं। शनिवार की सुबह वह साइकिल लेकर अपने गांव-गांव फेरी लगाने जा रहे थे तभी सुबह 8 बजे खेड़ा बुजुर्ग जाने वाली सड़क पर सरकारी ट्यूबबेल के पास तेजी व लापरवाही से बाइक चलाते हुए आए एक बाइक सवार ने पीछे से उन्हें टक्कर मार दी जिससे वह साइकिल समेत सड़क पर गिरकर घायल हो गए। उनके सिर के पिछले हिस्से समेत शरीर के अन्य भागों में चोटें आईं। गांव वालों से सूचना मिलने पर उन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया वहां से सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में रेफर कर दिया गया, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। बताया गया है कि मृतक बच्चू सिंह आस-पास के गांव में हींग या रंग बेचकर परिवार की गुजर बसर करता था और लोग उसकी दीनहीन हालत देखते हुए खाना भी खिला देते थे। मृतक अपने पीछे दो पुत्र अनमोल (9), मोनू (2) व दिव्यांग पत्नी राजकुमारी को रोते बिलखते छोड़ गया है। बेवा दिव्यांग पत्नी के सामने अब बच्चों के पालन पोषण का संकट आ गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें