Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtawah-auraiya NewsCultural Procession of Kaal Bhairav in Itawa Devotional Journey with 2100 Lamps

इटावा में धूमधाम निकली भगवान कालभैरव की पालकी यात्रा

Etawah-auraiya News - रविवार रात इटावा में चतुर्थ काल भैरव श्मशान यात्रा का आयोजन श्रद्धा के साथ किया गया। यात्रा हनुमान गढ़ी से शुरू होकर मोक्षधाम तक पहुंची, जहां हवन पूजन और 2100 दीपों से दीपदान किया गया। भक्तों ने भक्ति...

Newswrap हिन्दुस्तान, इटावा औरैयाTue, 22 April 2025 01:20 AM
share Share
Follow Us on
इटावा में धूमधाम निकली भगवान कालभैरव की पालकी यात्रा

रविवार की देर रात शहर में एक कदम संस्कृति की ओर चतुर्थ काल भैरव श्मशान यात्रा का आयोजन श्रद्धाभाव के साथ से किया गया। सुमेर सिंह किला स्थित हनुमान गढ़ी से शुरु हुयी यात्रा बैंड बाजों के साथ मोक्षधाम पर पहुंचकर संपन्न हुई। यहां पर हवन पूजन का कार्यक्रम आयोजित हुआ और 2100 दीपों से जब दीपदान किया गया तो मोक्ष धाम जगमग हो उठा। यात्रा में शामिल युवा भक्ति गीतों पर खूब थिरके। जूना अखाड़ा 14 मढी के महन्त भैरवानंद गिरी सागर महाराज ने श्री कालभैरव यात्रा के आयोजन का मुख्य उद्देश्य बताया। कहा कि सनातन धर्म की प्राचीन पद्धति के अनुसार उज्जैन,बनारस, काशी में काल भैरव भगवान अपने भक्तों का जायजा लेने भ्रमण पर निकलते हैं वैसे ही इटावा में सुमेर सिंह किला पर महाविद्या काली गुफा में काल भैरव भगवान का स्थान हैं। भगवान काल भैरव अपने भक्तों का जायजा लेने के लिए निकले थे। यात्रा में भगवान महाकाल की झांकी शामिल थी भक्तों ने आरती पूजन व पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। यात्रा से पूर्व दोपहर में हनुमानगढ़ी पर ब्रह्मलीन स्वामी आनंदेश्वर गिरी लाल बाबा की पुण्यतिथि पर पूजन अर्चन के बाद भव्य भंडारा भी हुआ। काली गुफा में माता महाकाली व भगवान काल भैरव का पूजन अर्चन कर श्रृंगार भी किया गया था।

यात्रा में मोनी महाराज, मंजुल महाराज, कल्लू बाबा, गोल्डी प्रधान, समीर दोहरे, सतीश कुशवाहा, रजत अग्रवाल, क्षत्रिय सभा के उपाध्यक्ष दीपू सोनी, शिवम चौहान, सुमित ठाकुर, अभिषेक यादव, कलमकार शिवाय का सहयोग रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें