Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtawah-auraiya NewsCRPF Soldier Dies of Cardiac Arrest During Leave in Jaswantnagar

छुट्टी पर आए सीआरपीएफ जवान की हार्टअटैक से मौत

Etawah-auraiya News - जसवन्तनगर में छुट्टी पर आए सीआरपीएफ के जवान अवनेंद्र सिंह की हृदय गति रुकने से मौत हो गई। वह 50 वर्ष के थे और एक सप्ताह के अवकाश पर घर आए थे। उनकी अंतिम विदाई में क्षेत्रीय लोगों ने श्रद्धांजलि दी।...

Newswrap हिन्दुस्तान, इटावा औरैयाMon, 23 Dec 2024 11:13 PM
share Share
Follow Us on

जसवन्तनगर। छुट्टी पर घर आए सीआरपीएफ के जवान की हृदय गति रुकने से मौत हो गई। बलरई थाना क्षेत्र के गांव गोपाल पुर के रहने वाले थे वह एक सप्ताह के अवकाश पर घर आए थे।ग्रामीणों का कहना था कि वह काफी मिलनसार स्वभाव के व्यक्ति थे। अंतिम संस्कार के दौरान श्रद्धांजलि देने के लिए काफी संख्या में क्षेत्रीय लोग पहुंचे। मृतक के भतीजे बीजेपी नेता पुष्पेन्द्र धाकरे ने बताया कि गाँव गोपालपुर के रहने वाले 50 वर्षीय चाचा अवनेंद्र सिंह पुत्र कप्तान 30 वर्ष पूर्व देश की सेवा करने के लिए सीआरपीएफ में कांस्टेबल पद पर भर्ती हुए थे जो पिछले कई महीनों से प्रयागराज में तैनात थे। 17 दिसंबर को वह अपने पैतृक गांव में चल रहे घर निर्माण कार्य को देखने के लिए छुट्टी लेकर आये हुए थे और 23 तारीख को वापस जाने वाले थे। रविवार की देर शाम अचानक सीने में दर्द होने पर परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया जहाँ पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सीआरपीएफ प्रयागराज की कंपनी 95 से असिस्टेंट कमांडेंट विनोद कुमार और इंस्पेक्टर अजय चंद्रा की अगुवाई में आए 15 जवानों ने श्रद्धांजलि अर्पित की और सलामी देकर अंतिम विदाई दी। मृतक अवनेंद्र अपने पीछे पत्नी पूनम देवी और दो पुत्रियों 22 वर्षीय मुस्कान व 18 वर्षीय ख़ुशबू के अलावा अपने भाइयों चतुर सिंह, वीरेन्द्र सिंह, रविन्द्र सिंह को रोते बिलखते छोड़ गए हैं। मृतक जवान को मुखाग्नि उसकी बड़ी बेटी मुस्कान ने दी है। पिता के पार्थिव शरीर को दोनों बेटियों ने कंधा देकर अँतिम विदाई दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें