गेहूं खरीद केंद्रों पर जुट रही है भीड़
Etawah-auraiya News - बकेवर। संवाददाता इन दिनों गेहूं खरीद केंद्रों पर बड़ी संख्या में किसानों की भीड़...
बकेवर। संवाददाता
इन दिनों गेहूं खरीद केंद्रों पर बड़ी संख्या में किसानों की भीड़ जुट गई है जो अपना गेहूं बेचने के लिए आ रहे हैं इतनी भीड़ होने का कारण यह बताया गया है कि जनसेवा केंद्रों की ओर से अधिक संख्या में टोकन जारी कर दिए गए है।
एक-एक दिन में 800 कुंटल गेहूं के टोकन जारी कर दिए गए हैं जिसके कारण समस्या हो रही है। किसानों को भी परेशानी हो रही है और खरीद केंद्र वालों को भी परेशानी हो रही है । एक दिन में 800 कुंटल गेहूं की तौल कैसे हो सकती है। इस कारण आए दिन किसानों व खरीद केंद्र प्रभारियों के बीच नोकझोंक होती रहती है। जब यह पता किया गया कि यह मामला क्या है तो बताया गया कि अधिक संख्या में टोकन जारी हो जाने के कारण यह स्थिति बनी है। किसान सहकारी समिति पर गेहूं खरीद केंद्र है जहां हर रोज गेहूं की खरीद की जा रही है लेकिन यहां बड़ी संख्या में किसान सुबह से पहुंच जाती हैं जो ट्रैक्टरों की लाइन लगाकर खड़े हो जाते हैं।
गेहूं खरीद की तौल में देर होने पर कहासुनी होती है और मामला बढ़ भी जाता है। जन सेवा केंद्र ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किए जा रहे हैं और जन सेवा केंद्र से एक दिन की तारीख में ही ढेरों रजिस्ट्रेशन किए जाते हैं जिसके कारण यह किसान केंद्र पर पहुंच जाते हैं और फिर उन्हें परेशानी होती है। केंद्र प्रभारी राजीव गोयल ने बताया कि हर रोज 300 से 400 कुंटल गेहूं की तौल हो रही है लेकिन 800 कुंटल गेहूं की तौल कैसे हो सकती है जबकि केंद्रों से एक दिन में आठ सौ कुंटल के लिए जारी कर दिए जाते हैं। इस बीच बारदाना समाप्त होने से परेशानी आती है और खरीद प्रभावित होती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।