इटावा में क्रिकेट टूर्नामेंट में बिलहटी ने लखनपुर को हराया
Etawah-auraiya News - क्षेत्र के ईकरी गांव में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में बिलहटी ने चार विकेट से लखनपुर को हराया। ककरैया में नाइट टूर्नामेंट में इशू इलेवन, धौरखा और इटावा ने अपने-अपने मैच जीते। मैन ऑफ द मैच हरिओम, आशीष...

क्षेत्र में ईकरी गांव में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में बिलहटी की टीम ने चार विकेट खोकर लखनपुर को हराकर मैच अपने नाम किया। वहीं ककरैया गांव में नाइट टूर्नामेंट में पहला मैच इशू इलेवन लखना दूसरा मैच धौरखा ने तीसरा मैच इटावा ने अपने नाम किया। पहला मैच में इशू इलेवन लखना व चंद्रपुरा के बीच खेला गया। इशू इलेवन ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला लिया जिसके जवाब में आठ ओवर में 70 रन बनाए, जबाब में चन्द्रपुरा की टीम आठ ओवर मे 60 रन ही बना पाए और 10 रन से मैच हार गई। मैन ऑफ द मैच हरिओम को मिला जिन्होंने दो विकेट लेकर इशू इलेवन लखना को शानदार जीत दिलाई।
दूसरा मैच धौरखा व मलेपुरा के बीच खेला गया। मलेपुरा ने टॉस जीतकर फील्डिंग ली और इसके जवाब में धौरखा की टीम ने 95 रन बनाए। जिसमे आशीष ने 43 रन और सचिन ने 18 रन का योगदान दिया। जवाब में मलेपुर की टीम ने 81 रन ही बना पाई जो 14 रन से मैच हार गई। मैन ऑफ द मैच आशीष राय जिन्होंने 43 रन की पारी खेली। तीसरा मैच इटावा व चकरनगर के बीच खेला गया।इटावा ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला लिया पहले बल्लेबाजी करते हुए चकरनगर ने इटावा के सामने 67 रन का लक्ष्य रखा। जिसमें तनु ने 25 रन बनाये इटावा की ओर से गेंदबाजी करते हुए ऋषि ने तीन विकेट लिए जवाब में इटावा ने 68 रन का लक्ष्य आठ ओवर में तय कर लिया और इटावा की तरफ से मैन ऑफ द मैच मोहित रहे जिन्होंने 28 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली। बजरंग स्पोर्ट्स क्लब को तरफ से आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे दिन शनिवार को सुबह आठ बजे बिलहटी और लखनपुर के बीच खेला गया 15 ओवरों के मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हैं 13 ओवर 80 रन बनाकर ऑल आउट हो गई जवाब में खेलने उतरी बिलहटी ने 11 ओवरों में चार विकेट खोकर मैच अपने नाम किया बिलहटी की तरफ से खेलते हुए सचिन ने 24 रनों की पाली खेलकर टीम को जीत दिलाई किसके लिए उन्हें मेन ऑफ द मैच घोषित किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।