मौसम में बदलाव के साथ फिर बढ़ने लगी कोरोना की रफ्तार
बदलते मौसम और लोगों की लापरवाही के कारण जिले में कोरोना संक्रमण की गति बीते तीन दिन से बढ़ रही है। स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या में भी तेजी आ रही है लेकिन इसके बावजूद अब तक 72 लोगों की मौत हो चुकी...
बदलते मौसम और लोगों की लापरवाही के कारण जिले में कोरोना संक्रमण की गति बीते तीन दिन से बढ़ रही है। स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या में भी तेजी आ रही है लेकिन इसके बावजूद अब तक 72 लोगों की मौत हो चुकी है। ऐसे में 86 फ़ीसदी लोग अब तक स्वस्थ हो चुके हैं। यही कारण है कि 4705 संक्रमित लोगों की तुलना में 4404 लोग अब तक स्वस्थ हुए हैं। वही शनिवार को कुल 22 नए मामले सामने आए हैं जबकि मौत का आंकड़ा 72 पर पहुंच गया है।
शनिवार को जसवंतनगर के नगला चंद के रहने वाले 38 वर्षीय शिव कुमार की मौत की जानकारी प्रशासन द्वारा दी गई। बताया गया कि उन्हें 3 अक्टूबर को सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में भर्ती किया गया था। यहां शुक्रवार देर शाम उनकी मौत हो गई। मृतक के शव का अंतिम संस्कार कोरोना प्रोटोकॉल के तहत कराया गया। वही बीते 24 घंटों में शनिवार को 22 नये मामले सामने आए जबकि इस बीच 27 लोग स्वस्थ भी हुए है। डॉक्टरों का अनुमान है कि सर्दी के मौसम में वायरस की सक्रियता बढ़ने की आशंका है। लिहाजा अब भी मास्क का प्रयोग जरूरी है। इसके साथ ही बार-बार हाथ धोने के साथ सोशल डिस्टेंस का पालन व भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने व सार्वजनिक आयोजनों से बचने की जरूरत है।संक्रमण की आशंका के चलते स्वास्थ्य महकमा भी सतर्क हो गया है। सर्दी के मौसम में संक्रमण की रफ्तार बढ़ने की आशंका को लेकर जांच का दायरा भी बढ़ा दिया गया है। इस बीच जिले में 4404 लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि अब तक कुल 4705 लोग संक्रमित पाए गए हैं, जबकि 229 एक्टिव केस मौजूद है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।