Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़इटावाCorona bomb explodes again in district 66 new ones infected

जिले में फिर फूटा कोरोना बम, 66 मिले नये संक्रमित

इटावा। हिन्दुस्तान संवाद जहां देश व प्रदेश में कोरोना के केस तेजी से बढ़ रहे

Newswrap हिन्दुस्तान, इटावा औरैयाFri, 9 April 2021 11:31 PM
share Share

इटावा। हिन्दुस्तान संवाद

जहां देश व प्रदेश में कोरोना के केस तेजी से बढ़ रहे हैं। वही जिला भी पीछे नहीं है। शुक्रवार को फिर एक बार कोरोना बम फूटा। एक साथ 66 नए संक्रमित मिलने से लोगों में हड़कंप मचा हुआ है। 2 दिनों में 115 नए संक्रमित निकल चुके हैं। वही एक्टिव केस की संख्या 239 पहुंच गई है। हालांकि शुक्रवार को 3 लोगों ने कोरोना को मात भी दी है। कानपुर व आसपास जिलों में गुरुवार को जो केस निकले थे उनमें इटावा नौवें नंबर पर था। धीरे धीरे अब यहाँ स्थिति काफी बिगड़ती जा रही है। अगर अभी भी लोग जागरुक नहीं हुए तो स्थिति और भी ज्यादा घातक हो सकती है।

भले ही कोरोना के केस तेजी से बढ़ रहे हैं । लेकिन उसके बाद भी लोग बेपरवाह नजर आ रहे है। वैक्सीन लगवाने के बाद भी लोगों के द्वारा कोरोना को लेकर सावधानी नहीं बरती जा रही है। जबकि वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके लोग भी अब संक्रमित होने लगे छै। पंचायत चुनाव के लिए नामांकन का कार्य चल रहा है। ऐसे में लोग वह कोविड नियमों का पालन करते हुए नजर नहीं आ रहे। जबकि ऐसी लापरवाही के चलते निर्वाचन कार्य में लगे अधिकारी व कर्मचारी अब पॉजटिव निकलने लगे है। गुरुवार को भारतीय स्टेट बैंक मुख्य शाखा के 8 कर्मचारी संक्रमित निकले थे क्योंकि यहां पर 3 दिनों तक प्रत्याशियों के द्वारा चालान जमा किए गए थे जिसके चलते बैंक व आसपास के क्षेत्र में मेला सा लगा रहा था। इसी के कारण बैंक के कर्मचारी संक्रमित हुए हैं। इन कर्मचारियों के संक्रमित होने के बाद बैंक के अन्य कर्मचारी अपनी सुरक्षा को लेकर काफी डरे हुए है।

शुक्रवार को जो 66 संक्रमित निकले उनमें सबसे ज्यादा सैफई व सैफई मेडिकल कॉलेज के साथ रेलवे स्टेशन ,एसबीआई के है। इसके अलावा टीवी अस्पताल में भर्ती बसरेहर क्षेत्र की एक 45 वर्षीय महिला भी संक्रमित पाई गई है। पीडब्ल्यूडी कॉलोनी, कल्पना नगर, यशोदा नगर, विजय नगर ,पक्का तालाब चौराहा, ताखा, कटरा फतेहमहमूद, न्यू चौगुर्गी, सरैया भरथना, चौगुर्जी, राजा का बाग, पछॉयगांव ,राजा का बाग, कुम्हाबर, फ्रेंड्स कॉलोनी, पंसारी टोला, नगला ख्याली, छिपैटी पटीगली, अड्डा घसीट, खटखटा बाबा कॉलोनी, नगला राठौर, बसरेहर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महेवा के अलावा मैनपुरी दिल्ली से आये लोग भी संक्रमित निकले है।

जिले में नौ दिन में निकले 249 संक्रमित

इटावा। जिले में जनवरी के महीने में जहां 28 संक्रमित निकले थे। वहीं फरवरी में 20 निकले। मार्च में इनकी संख्या बढकर 66 पहुंच गई थी। लेकिन 1 अप्रैल से 9 अप्रैल तक सबसे ज्यादा 249 संक्रमित निकल चुके हैं। 1 अप्रैल को 3, 2 अप्रैल 10, 3 अप्रैल 26, 4 अप्रैल 13, 5 अप्रैल 22 , 6 अप्रैल 41 , 7 अप्रैल 19 , 8 अप्रैल 49 तथा 9 अप्रैल को 66 संक्रमित निकल चुके हैं। अप्रैल के महीने में सबसे ज्यादा केसों में इजाफा हुआ है।

दोनों टीके लगवाने के बाद भी स्वास्थ्य कर्मी संक्रमित

इटावा। शुक्रवार को जो 66 संक्रमित जिले में निकले हैं। उनमें जिला महिला अस्पताल का एक स्वास्थ्य कर्मी भी शामिल है। इस कर्मचारी के द्वारा वैक्सीन की दोनों डोज भी लगवाई जा चुकी है। लेकिन इसके बाद भी वह संक्रमित हो गये। शहर में रहने वाले 45 बर्षीय कर्मचारी पिछली बार भी संक्रमित हो चुके हैं। इस बार उनके द्वारा वैक्सीन भी लगवाई गई थी लेकिन उसके बाद भी वह संक्रमण से नही बच पाये। अपने साथी कर्मचारी के संक्रमित होने से महिला अस्पताल के अन्य कर्मचारियों में भी हड़कंप मचा हुआ है और उनके द्वारा मास्क लगाने के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन किया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें