Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtawah-auraiya NewsCongress Demands Immediate Action Against Arbitrary School Fee Collection in Etawah

इटावा में स्कूलों की मनमानी फीस पर लगाम लगाई जाए

Etawah-auraiya News - कांग्रेस के जिला अध्यक्ष आशुतोष दीक्षित ने इटावा में स्कूलों द्वारा मनमानी फीस वसूली की शिकायत की है। उन्होंने कहा कि अभिभावकों पर अनावश्यक दबाव पड़ रहा है और इस पर तुरंत रोक लगनी चाहिए। कांग्रेस ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, इटावा औरैयाTue, 22 April 2025 01:02 AM
share Share
Follow Us on
इटावा में स्कूलों की मनमानी फीस पर लगाम लगाई जाए

कांग्रेस के जिला अध्यक्ष आशुतोष दीक्षित ने कहा है कि जिले में स्कूलों द्वारा फीस के नाम पर मनमानी वसूली की जा रही है, जिससे अभिभावको की जेब पर अनावश्यक दबाव पड़ता है । इस पर तत्काल रोक लगाई जानी चाहिए। पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने इस मुद्दे को लेकर 11 अप्रैल को एक ज्ञापन भी दिया था। यह ज्ञापन देश भर में दिए गए। पड़ोसी जिले औरैया में इसका असर भी हुआ और वहां के जिलाधिकारी ने स्कूल संचालकों के साथ बैठक करके मनमानी फीस रूकवाई है, लेकिन इटावा में अभी तक इस संबंध में कुछ कार्यवाही नहीं की गई है।कांग्रेस की मांग है कि जल्द ही इस संबंध में कार्यवाही की जाए और मनमानी फीस रूकवाई जाए, क्योंकि यदि अप्रैल का महीना बीत गया और एडमिशन हो गए तो फिर उसके बाद कार्यवाही का कोई अर्थ नहीं रह जाता।

उन्होंने आरोप लगाया की दुकानों को निर्धारित कर दिया गया है, जहां से स्कूल बैग व सामग्री खरीदनी पड़ती है और इन दुकानों पर अभिभावकों से मनमानी कीमत वसूली की जाती है। अभिभावकों की मजबूरी है कि उन्हें यहीं से सामग्री खरीदनी है। इसके साथ ही विकास शुल्क के नाम पर भी वसूली की जाती है। यह भी कहा कि एक ही अभिभावक के दो बच्चे पढ़ने पर नियमानुसार छूट नहीं दी जाती। शिक्षा के अधिकार कानून के विपरीत कार्यवाही की जा रही है। कांग्रेस ने फिर जिलाधिकारी से मांग की है कि इस मनमानी फीस वसूली पर रोक लगाई जाए।

जिला अध्यक्ष आशुतोष दीक्षित ने जिला प्रशासन से यह मांग भी की है कि बंबा और रजवाहा में पानी छोड़ा जाए जिससे पशु-पक्षी अपनी प्यास बुझा सके। बातचीत के दौरान पूर्व शहर अध्यक्ष पल्लव दुबे, प्रशांत तिवारी, वाचस्पति द्विवेदी, चौधरी अबुज त्रिपाठी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें