नर्सिंग स्टॉफ हमले में पांच पर मुकदमा दर्ज
इटावा। संवाददाता सैफई मेडिकल कॉलेज परिसर में शुक्रवार कार हटाने को लेकर सीनियर नर्सिंग
इटावा। संवाददाता सैफई मेडिकल कॉलेज परिसर में शुक्रवार कार हटाने को लेकर सीनियर नर्सिंग स्टॉफ के दो पक्षों में मारपीट हुई थी। इस मामले में एक पक्ष की ओर से नर्सिंग एसोसिएशन के पूर्व महामंत्री ने वर्तमान अध्यक्ष, महामंत्री सहित पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
थाना सैफई में इस एसोसिएशन के पूर्व महामंत्री राघवेंद्र गिरी ने वर्तमान अध्यक्ष सत्येंद्र चौधरी, महामंत्री कृष्ण कुमार कृष्णा चौधरी, राजेश शर्मा तथा दो अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। कहा गया है कि शुक्रवार को ड्यूटी के लिए कार लेने आया तो कार के आगे राजेश शर्मा की कार लगी थी। इनको बुलाया तो इन सभी ने आकर हमला कर दिया, ईंट मारने से सिर तथा शरीर पर अन्य कई जगह गंभीर चोटें आईं। इसके बाद इन लोगों ने आवास पर जाकर पत्नी को बुरी तरह अपमानित किया। बताते चलें कि इस मामले में दोनों ओर से थाना में तहरीर दी गई थी। पुलिस ने जांच के बाद अभी एक पक्ष का मामला दर्ज किया है। थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अलमा अहिरवार ने बताया कि राघवेंद्र गिरी घायल हैं। इसके तहत उनकी ओर से पहले मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, मामले की अभी जांच जारी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।