Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtawah-auraiya NewsConflict Erupts Between Nursing Staff and Junior Doctors at Saifai Medical University

सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में डॉक्टर व नर्सिंग स्टाफ में टकराव

Etawah-auraiya News - दिनभर चलता रहा धरना प्रदर्शन, ओपीडी सेवाएं हुयीं बाधित मरीज रहे परेशानफोटो- 17. इमरजेंसी ट्रामा सेंटर के बाहर धरने पर बैठा नर्सिंग स्टाफसैफई। संवाददात

Newswrap हिन्दुस्तान, इटावा औरैयाThu, 16 Jan 2025 01:19 AM
share Share
Follow Us on

सैफई, संवाददाता। सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में नर्सिंग स्टाफ और जूनियर डॉक्टरों के बीच विवाद बढ़ता जा रहा है। बुधवार को दोनों पक्षों ने सारा दिन धरना प्रदर्शन किया। इससे ओपीडी सेवा बाधित रही। दूर दराज से आने वाले मरीजों को भारी मुसीबत का सामना करना पड़ा। नर्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष सत्येंद्र चौधरी और महामंत्री संजय शर्मा के नेतृत्व में नर्सिंग स्टाफ ने धरना दिया। नर्सिंग स्टाफ ने आरोप लगाया कि 11 जनवरी की रात को हड्डी रोग विभाग के तीन डाक्टरों ने शराब के नशे में महिला नर्सिंग स्टाफ से अभद्रता की थी। 12 जनवरी को कुलपति को दिये ज्ञापन में घटना की जांच करके दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। उधर जूनियर डॉक्टरों ने आरोप लगाया कि नर्सिंग स्टाफ ठीक से काम नहीं करता है। नर्सिंग स्टाफ ड्यूटी के दौरान समय पर उपस्थित नहीं रहता, मरीजों की ड्रेसिंग, दवा वितरण, और देखभाल जैसे महत्वपूर्ण कार्यों में लापरवाही की जाती है। महिला कर्मचारी से अभद्रता के आरोप फर्जी बताते हुये जांच करके इनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की। नर्सिंग स्टाफ व डाक्टरों के बीच चल रहे विवाद से ओपीडी सेवा ठप रही। सुबह 9 बजे से दोपहर तक एक भी पर्चा नहीं बनाया गया। दूर दराज से इलाज के लिये आये मरीजों को वापस लौटना पड़ा। हालांकि एक बजे के बाद एक घंटे के लिये काउंटर खोला गया, जिसमें 804 पर्चे बने। ओपीडी बाधित रहने से मरीजों में खासी नाराजगी रही।

दोनों पक्षों से मिले कुलपति

सैफई। धरना प्रदर्शन के दौरान इमरजेंसी ट्रामा सेंटर के गेट पर नर्सिंग स्टाफ ने नारेबाजी की। रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन के तहत डाक्टरों ने प्रशासनिक भवन में नाराजगी जतायी। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने सीओ पहुंप सिंह, तहसीलदार जावेद अंसारी, प्रभारी निरीक्षक राकेश शर्मा के साथ दो प्लाटून पीएसी तैनात की। कुलपति ने तीन सदस्यीय कमेटी बनाकर जांच के निर्देश दिये। कुलपति प्रो. पीके जैन, प्रति कुलपति डॉ. रमाकांत यादव, डीन मेडिकल डा. आदेश कुमार, सीएमएस डा. एसपी. सिंह ने दोनों पक्षों से बातचीत की और निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया। दोनों ही पक्ष अपनी अपनी मांगों पर अड़े रहे। इससे कोई समाधान नहीं निकल सका। गुरुवार को भी धरना प्रदर्शन की संभावना है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें