राशन डीलर के खिलाफ शिकायत की शुरू जांच
इटावा। संवाददाता बसरेहर में ग्राम पंचायत वजीरपुर में राशन वितरण न करने को लेकर
इटावा। संवाददाता बसरेहर में ग्राम पंचायत वजीरपुर में राशन वितरण न करने को लेकर पत्तापुरा अगूपुरा व वजीरपुर के लोगों ने एसडीएम सदर से शिकायत की थी। ग्रामीणों का आरोप था कि वह लोग जब भी गांव पत्तापुरा में राशन डीलर के यहां 2 किलोमीटर चलकर जाते हैं तो राशन डीलर की दुकान हर समय बंद मिलती। डीलर मनमानी दिखाते हुए कार्ड धारकों को राशन वितरण नहीं कर रहा था।
सप्लाई इंस्पेक्टर संतोष कुमार शर्मा ने बताया कि वजीरपुर ग्राम पंचायत के राशन डीलर की एसडीएम सदर से सामूहिक शिकायत की गई थी। एसडीएम के आदेश पर पत्तापुरा, अगुपुर, बजीरपुर गांव के लोगों के बयान दर्ज किए गए है। डीलर के गोदाम पर ताला लगा हुआ है मोबाइल भी बंद जा रहा हुआ। उच्च अधिकारियों को रिपोर्ट भेज कठोर कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।