Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़इटावाChief Minister s Order for Pothole-Free Roads Ignored Accidents Rise in Jaswantnagar

समय सीमा बीतने के बाद भी नहीं भरे गए सड़कों के गड्ढे

फोटो- 2 सिसहाट रोड की खराब हालत से परेशान हैं राहगीर जसवन्तनगर। संवाददाता मुख्यमंत्री ने 24 सितंबर को 15 दिन में सड़कों को गड्ढा मुक्त किए जाने के आदे

Newswrap हिन्दुस्तान, इटावा औरैयाMon, 21 Oct 2024 11:40 PM
share Share

जसवन्तनगर, संवाददाताÜ। मुख्यमंत्री ने 24 सितंबर को 15 दिन में सड़कों को गड्ढा मुक्त किए जाने के आदेश जारी किए थे। इन आदेशों पर क्षेत्र में अमल तो शुरू हुआ, लेकिन सिर्फ गड्ढामुक्ति के नाम पर खानापूर्ति की जा रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 15 अक्तूबर तक सड़कों को गड्ढामुक्त कराने के आदेशों को अफसरों ने गड्ढे में डाल दिया। यही वजह है कि क्षेत्र में कई प्रमुख सड़कों के गड्ढे नहीं भर पाए हैं। नगर के बाजार के मध्य लुधपुरा तिराहे से सिसहाट गाँव से होते हुए दर्जन भर गांवों के बीच से नेशनल हाईवे, आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे, आगरा और फिरोजाबाद जिले के लिए संपर्क मार्ग जाते हैं लेकिन अब तक इन सड़कों के गड्ढे नहीं भरे गए। एक तरफ प्रदेश सरकार राहगीरों को चलने के लिए सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का आदेश जारी किया है वहीं जिले के जिम्मेदारों की मनमानी से सड़कें गड्ढा मुक्त नहीं हो पा रही हैं। ऐसे में हर दिन इन सड़कों पर हादसे हो रहे हैं। बारिश के बाद सड़कों पर जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं। इन दिनों सबसे खराब हालत सिसहाट गाँव से राजपुर तमेरी बलरई रोड की है। इस सड़क पर वाहन रेंग कर चल रहे हैं। क्योंकि कई जगहों पर तो दो-दो फीट तक गहरे और बड़े गढ्ढों के कारण सड़क टूट चुकी है। लुधपुरा तिराहे से तमेरी गाँव तक लगभग सड़क मार्ग में दर्जन भर से ज्यादा गड्ढे हैं इतना ही नहीं हर दिन मोटरसाइकिल सवार चोटिल भी हो रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें