Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़इटावाChaos at Jaswantnagar Veterinary Hospital Farmers Face Long Waits and Neglect

पशु अस्पताल में फैली अव्यवस्था से पशु पालक परेशान

जसवंतनगर के राजकीय पशु चिकित्सालय में अव्यवस्था के कारण पशुपालकों को बीमार पशुओं के इलाज के लिए घंटों इंतजार करना पड़ रहा है। नवनिर्मित चिकित्सालय का संचालन अभी शुरू नहीं हुआ है। सरकारी कर्मचारियों की...

Newswrap हिन्दुस्तान, इटावा औरैयाThu, 14 Nov 2024 10:24 PM
share Share

जसवंतनगर। राजकीय पशु चिकित्सालय में इन दिनों भारी अव्यवस्था फैली हुयीं है। बीमार पशुओं का इलाज कराने आए पशुपालकों को घंटों इंतजार करना पड़ता है। नवनिर्मित पशु चिकित्सालय अभी तक शुरू नहीं किया गया है बल्कि उसमें एक अन्य पशु चिकित्सालय के कर्मचारी ने अपना आवास बना रखा है। पशु चिकित्सा विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों व कर्मचारियों के पशु चिकित्सालय में कम समय देने के कारण पशुपालकों का सरकारी पशु इलाज से विश्वास उठ रहा है। सरकार पशुओं को स्वस्थ रखने के लिए जहां भारी बजट खर्च कर रही है वहीं कर्मचारियों की उदासीनता, पशु चिकित्सालय में समय न देने एवं सरकारी निर्देशों का पालन न करने आदि से पशुपालक परेशान हो रहे हैं, लेकिन परेशान पशुपालकों कि किसी स्तर पर सुनवाई नहीं हो रही है। पशु चिकित्सालय की बिल्डिंग तथा उसके अंदर कहीं भी बीमार पशुओं के लिए लिया जाने वाला लेवी शुल्क, दवाओं का मूल्य आदि कहीं भी दर्शाया नहीं गया है जिससे भ्रष्टाचार व मनमानी की गुंजाइश रहने की पूरी आशंका रहती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें