गेहूं के बीजों पर 50 प्रतिशत का नगद अनुदान
इटावा। संवाददाता जसवंतनगर में सहायक विकास अधिकारी कृषि बलवीर सिंह ने बताया कि राजकीय
इटावा। संवाददाता जसवंतनगर में सहायक विकास अधिकारी कृषि बलवीर सिंह ने बताया कि राजकीय बीज भंडार पर प्रमाणित एवं आधारीय दोनों तरह के बीज उपलब्ध हैं। गेहूं की प्रजाति डीबी डबल्यू 303 एवं डी बी डबल्यू 222 का स्टॉक उपलब्ध है। ब्लॉक जसवंतनगर को 580 कुंतल प्रमाणित बीज तथा 60 कुंतल आधारीय बीज का लक्ष्य प्राप्त है।
प्रमाणित बीज का मूल्य 4395 रुपये तथा आधारीय बीज का मूल्य 4595 रुपये रखा गया है। किसानों को यह बीज आधे दामों पर उपलब्ध होगा क्योंकि प्रदेश सरकार द्वारा गेहूं के इन बीजों पर 50 प्रतिशत का नगद अनुदान दिया जा रहा है। इच्छुक किसान शीघ्र योजना का लाभ उठाते हुए बीज क्रय करें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।