धूमधाम से मनाई गई वीरांगना झलकारी बाई की जयंती
वीरांगना झलकारी बाई की 194वीं जयंती लुधपुरा मोहल्ले में धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर समाज को शिक्षा और सेवा के प्रति जागरूक किया गया। कार्यक्रम में पालिकाध्यक्ष सत्यनारायण शंखवार ने केक काटा और पूर्व...
जसवंतनगर। वीरांगना झलकारी बाई की 194 वीं जयंती लुधपुरा मोहल्ले में धूमधाम से मनाई गई। इस दौरान समाज के लोगों को शिक्षा एवं सेवा के प्रति जागरूक भी किया गया। वीरांगना झलकारी बाई शिक्षा एवं विकास मिशन के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में पालिकाध्यक्ष सत्यनारायण शंखवार ने वीरांगना झलकारी बाई के जन्म दिवस पर केक काटा। पूर्व सीएमओ डॉ. राम लक्ष्मण कोरी ने कहा कि समाज के लोग बच्चों शिक्षित करें व संस्कारवान बनाएं। विशिष्ट अतिथि पूर्व खंड शिक्षा अधिकारी सरला वर्मा ने कहा कि शिक्षा सबसे बड़ा हथियार है इससे ही जग को जीता जा सकता है। उन्होंने कहा कि समाज के प्रतिभावान विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया जाना आवश्यक है। मिशन के अध्यक्ष चंद्र प्रकाश ने कहा कि शिक्षा के प्रति कार्य समाज हित के लिए संकल्प लिया नई पीढ़ी को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाएं। निःशुल्क शिक्षण प्रशिक्षण की व्यवस्था कर डॉक्टर, इंजीनियर आदि बनाएं। जागेश्वर दयाल शंखवार ने कहा कि अंग्रेजों के जमाने में रण कौशल सीखकर झलकारी बाई ने राष्ट्रहित में अपने प्राण त्याग दिए थे उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए। संचालन संजू शंखवार ने किया। राधाकृष्ण, बहादुर सिंह, दाताराम शंखवार, मुन्ना लाल जनसेवक, शिक्षक बीरेंद्र कमल, चंद्र शेखर, सुबोध शंखवार प्रधान, गुलाब सिंह शखबार प्रधान, विमल कुमार, सूरज सिंह, आकाश कुमार, अतिन कुमार, उदयवीर, वीरेंद्र सिंह, दिया कुमार, योगेश, धीरज मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।