Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtawah-auraiya NewsCelebrating Birthdays with Charity Giants Group of Etawah Diamond Feeds Elderly

इटावा में जायंट्स ग्रुप डायमंड समूह ने कराया वृद्धाश्रम में भोजन

Etawah-auraiya News - जायंट्स ग्रुप ऑफ इटावा डायमंड ने शालिनी सिंघल और मुकेश सिंघल की बेटियों के जन्मोत्सव पर सरोज वृद्धाश्रम में वृद्धजनों को भोजन कराया। इस अवसर पर फेडरेशन उपाध्यक्ष विपिन मित्तल और अन्य सदस्य उपस्थित...

Newswrap हिन्दुस्तान, इटावा औरैयाTue, 22 April 2025 01:18 AM
share Share
Follow Us on
इटावा में जायंट्स ग्रुप डायमंड समूह ने कराया वृद्धाश्रम में भोजन

जायंट्स ग्रुप ऑफ इटावा डायमंड की प्रशासनिक निदेशक शालिनी सिंघल व सदस्य मुकेश सिंघल की बेटियों पावनी सिंघल, वंशिका सिंघल एवं गुनी सिंघल के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में सरोज वृद्धाश्रम, महेरा चुंगी पर वृद्धजनों को भोजन कराया गया। इस दौरान फेडरेशन उपाध्यक्ष विपिन मित्तल उपस्थित रहे। वृद्ध जनों को भोजन करवाने के बाद उपस्थित सभी सदस्यों एवं अतिथियों को भी भोजन करवाया गया। इस अवसर पर सभी लोगों ने बेटी गुनी सिंघल को जन्म दिवस पर शुभाशीष देकर अभिसिंचित किया। यूनिट निदेशक बलराज गर्ग ने कहा कि हमारा समूह जब भी भोजन कार्यक्रम का आयोजन करता है उसके बाद सभी उपस्थित सदस्य और अतिथि स्वयं भी भोजन ग्रहण करते हैं। क्योंकि हमारा मानना है कि जिस स्तर का भोजन हम स्वयं करते हैं वैसा ही भोजन हम दूसरों को भी वितरित करें। मुख्य अतिथि फेडरेशन उपाध्यक्ष विपिन मित्तल ने कहा कि जन्म दिवस मनाने का यह अत्यंत उत्कृष्ट तरीका है। इस मौके पर निवर्तमान अध्यक्ष दीप्ति सिंघल, वित्त निदेशक संजय अग्रवाल, पूर्व फेडरेशन ऑफिसर संगीता अग्रवाल, विनीता अग्रवाल मौजूद रहीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें