विक्रमशिला व मालगाड़ी से टकराए मवेशी

देश के सबसे व्यस्ततम हावड़ा दिल्ली रेलमार्ग पर ट्रेनों से मवेशी के टकराने की घटनाएं कम नहीं हो रही हैं। आए दिन मवेशी टकराने से जहां रेल यातायात प्रभावित होता है। वहीं यात्रियों को भी काफी परेशानियों...

Newswrap हिन्दुस्तान, इटावा औरैयाSun, 9 Feb 2020 10:49 PM
share Share

देश के सबसे व्यस्ततम हावड़ा दिल्ली रेलमार्ग पर ट्रेनों से मवेशी के टकराने की घटनाएं कम नहीं हो रही हैं। आए दिन मवेशी टकराने से जहां रेल यातायात प्रभावित होता है। वहीं यात्रियों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। रविवार की सुबह अप ट्रैक पर विक्रमशिला एक्सप्रेस तथा डाउन ट्रेक पर मालगाड़ी से मवेशी टकरा जाने से 30 मिनट तक अप व डाउन ट्रेक प्रभावित रहा। ट्रेक से मवेशियों के शव हटने के बाद ही ट्रेनों का संचालन शुरु हो सका।

रविवार की सुबह 4.48 बजे गेट नम्बर 26 सुंदरपुर फाटक के निकट खम्बा नम्बर 1151/25 के पास गाड़ी संख्या 12367 अप विक्रमशिला एक्सप्रेस की चपेट में ट्रेक पर घूम रहा एक मवेशी टकरा गया। इसके चलते लगभग 20 मिनट तक ट्रेन ट्रेक पर ही खड़ी रही। पीडब्लूआई की टीम ने जब ट्रैक से मवेशी के शव को हटाया। इसके बाद ही ट्रेन आगे के लिए रवाना हो सकी और अन्य ट्रेनों का भी संचालन शुरु हो सका। वहीं दिल्ली हावड़ा रेल मार्ग पर मैनपुरी क्रॉसिंग व रामनगर रेलवे क्रॉसिंग के बीच खम्बा नम्बर 1158/20 के पास डंकनी मालगाड़ी की चपेट में भी एक मवेशी आ गया था। सुबह 6.15 बजे से 6.40 बजे तक ट्रेक प्रभावित रहा। बाद में ही डाउन ट्रेक पर ट्रेनों का शुरु हो सका। दो दिनों पूर्व भी इन दोनों क्रॉसिंग के बीच मवेशी टकराया था। तब भी रेल यातायात प्रभावित हुआ था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें