इटावा में धूमधाम से मनाई बुद्ध जयंती
Etawah-auraiya News - भगवान बुद्ध जयंती को विभिन्न गांवों में धूमधाम से मनाया गया। अनुयायियों ने बुद्ध पार्क में पहुंचकर बुद्ध की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और उनके विचारों को फैलाने का संकल्प लिया। गांवों में शोभा यात्रा...

भगवान बुद्ध जयंती क्षेत्र में अलग अलग गांवों में धूमधाम और श्रद्धाभाव से मनाई गई।हाईवे किनारे नगला हरचंद स्थित बुद्ध पार्क पर पहुंचे अनुयायियों ने बुद्ध प्रतिमा पर माल्यार्पण करके बुद्ध के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया। लक्ष्मण शाक्य, लक्ष्मी नारायण, देशराज, प्रेम कुमार शाक्य, जवाहरलाल शाक्य, प्रदीप शाक्य, विवेक शाक्य, प्रेम सिंह आदि ने विचार प्रस्तुत किए। गांव नगला भिखन भतौरा से शुरू हुई बुद्ध शोभा यात्रा भी उक्त स्थल पर ही संपन्न हुई। शोभायात्रा में कुलदीप शाक्य, अजीत कुमार, पवन, गौरव शाक्य, विकास शाक्य, दिलीप प्रमुख रूप से शामिल रहे। काफी संख्या में महिलाएं भी शामिल थीं।
हाईवे मलाजनी चौराहे पर युवाओं ने खीर का वितरण किया जिसमें अखिल, संजय, अंकित, उदय, ललित, अर्जुन, दीपक आदि शामिल थे।निलोई गांव में स्थापित बुद्ध प्रतिमा स्थल पर, कोठी कैस्त स्थित अंबेडकर पार्क बुद्ध विहार में भी बुद्ध जयंती मनाई गई। इसी तरह गांव तमेरी, नगला खुमान, नगला विशुन, बिलासपुर, चक सलेमपुर, जुगौरा, कटे खेड़ा आदि गांवों में भी बुद्ध जयंती श्रद्धाभाव से मनाई गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।