नगर पंचायत का सीमा विस्तार हुआ तो बढ़ेंगे सात हजार वोटर
लखना नगर पंचायत में सीमा विस्तार स्वीकृत होने के बाद लगभग 7000 नए मतदाता जुड़ जाएंगे। प्रस्ताव को शासन को भेज दिया गया है। नया क्षेत्र इंद्रा कालोनी, बेरीखेड़ा मार्ग, अड्डा परम सिंह और बाईपास रोड के...
बकेवर। नगर पंचायत में सीमा विस्तार स्वीकृत होने के बाद नगर पंचायत में सात हजार नये मतदाता जुड़ जाएगें। सीमा विस्तार के लिए प्रस्ताव बनाकर नगर पंचायत ने शासन को भिजवा दिया है। शासन स्तर पर यह प्रस्ताव स्वीकृत होना है। इस नए प्रस्ताव में लखना बाईपास के दूसरी ओर वाला हिस्सा नगर पंचायत लखना में जुड़ जाएगा। यह नगर पंचायत काफी पुरानी है। लखना कस्बा काफी बड़ा है परंतु नगर पंचायत का क्षेत्र कम है। कस्बा लखना में बाईपास से लेकर नया नहर पुल पुराना नहर पुल के दूसरी तरफ का हिस्सा नगर पंचायत में नहीं है। नगर पंचायत ने नए प्रस्ताव में इंद्रा कालोनी, बेरीखेड़ा मार्ग की बस्ती, अड्डा परम् सिंह, बाईपास रोड के दूसरी ओर का पूरा भाग व नया नहर पुल पुराना नहर पुल के बाद वाली पूरी बस्ती को नए प्रस्ताव में शामिल करके भेजा है। यह क्षेत्र वर्तमान में ग्राम पंचायत लखना देहात है तथा ग्राम पंचायत मड़ौली का कुछ हिस्सा है। लखना देहात ग्राम पंचायत मड़ौली से कटकर दस साल पहले हुए परिसीमन में नई ग्राम पंचायत बनाई गई है।
नगर पंचायत लखना से शासन को भेजे सीमा विस्तार के प्रस्ताव में करीब सात हजार मतदाता संख्या हैं। जो प्रस्ताव स्वीकृत होने के बाद नगर पंचायत में शामिल हो जाएंगे। तब नगर पंचायत लखना में 16 हजार से अधिक मतदाता हो जाएंगे। आबादी भी लगभग दोगुनी हो जाएगी। चेयरमैन लखना गणेश शंकर पोरवाल ने बताया कि जून माह में जिले के अधिकारियों के माध्यम से नगर पंचायत का सीमा विस्तार का प्रस्ताव शासन के पास भिजवाया गया हैं। इसके स्वीकृत होने के बाद लखना की नगर पंचायत का क्षेत्रफल बढ़ जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।