सौ सदस्य नही तो बूथ पर गठन नहीं वीरेन्द्र
इटावा में भाजपा के जिला चुनाव अधिकारी वीरेन्द्र तिवारी ने वर्चुअल बैठक में बूथ समिति चुनाव की रूपरेखा तैयार की। उन्होंने कहा कि बूथ पर प्राथमिक सदस्यता रजिस्टर बनाना होगा और पुराने सदस्यों का रहना...
इटावा। भाजपा के जिला चुनाव अधिकारी वीरेन्द्र तिवारी न वर्चुअल बैठक में जुड़कर बूथ समिति पर होने वाले चुनाव की रूप रेखा तैयार की। उन्होने कहा कि सभी मंडलों व शक्तिकेन्द्र की कार्यशाला हो चुकी है। बूथ पर जाकर प्राथमिक सदस्यता रजिस्टर बनाना है जिसमें प्राथमिक सदस्य बने लोगों का पूरा विवरण लिखना है। जहां 100 प्राथमिक सदस्य नहीं होंगे उन बूथों पर पार्टी अपना गठन नहीं करेंगी किसी विशेष परिस्थिति होने पर वहाँ बूथ का गठन संभव होगा। श्री तिवारी ने कहा कि बूथ समिति के चुनाव के समय पुरानी बूथ समिति के सदस्यों का रहना अनिवार्य होगा ताकि सर्वसम्मति से नई बूथ समिति का गठन निर्विवाद रूप से हो सकें। उन्होंने कहा कि जहां पर पुराने बूथ अध्यक्ष कार्य करने में सक्षम है या अपनी इच्छा से पार्टी को अपनी सेवाएं देने के इच्छुक है भले ही वो 70 वर्ष से अधिक उम्र के हो उन्हें नही हटाना है । जो बूथ अध्यक्ष पार्टी के लिए कार्य करने में अक्षम है केवल उन्हीं बूथों पर नए बूथ अध्यक्षों का सर्वसम्मति से चयन करना है।जिला चुनाव अधिकारी वीरेंद्र तिवारी ने अपने अनुभवों का उपयोग करते हुए पूर्व सांसद डॉ रामशंकर कठेरिया, रघुराज शाक्य, प्रेमदास कठेरिया, सदर विधायक सरिता भदौरिया,पूर्व विधायक केके राज, सावित्री कठेरिया, स्व शोक दुबे की पत्नी समेत पूर्व जिलाध्यक्षों लक्ष्मण स्वरूप अग्रवाल, डॉ रमाकांत शर्मा, रामकुमार चौधरी, शिवमहेश दुबे,अजय धाकरे से स्वयं मिलकर मजबूत संगठन की रचना के किए योगदान मांगा। प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ रमाकांत शर्मा ने कहा कि निश्चित ही जिला चुनाव अधिकारी वीरेन्द्र तिवारी के सहयोग से हम सपा के तथाकथित गढ़ कहे जाने वाले इटावा में धरातल पर एक मजबूत संगठन खड़ा करने में कामयाब होंगे। जिलाध्यक्ष संजीव राजपूत ने कहा कि बूथ अध्यक्षों के चयन के साथ ही साथ हमें बूथ समिति का भी गठन करना है
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।