बाइकों की आमने सामने भिड़ंत, एक युवक की मौत, दूसरा घायल
Etawah-auraiya News - बकेवर। हिन्दुस्तान संवाद थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे औरैया इटावा मार्ग पर दो...
बकेवर। हिन्दुस्तान संवाद
थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे औरैया इटावा मार्ग पर दो मोटरसाइकिले आमने सामने से टक्करा गयी। सड़क दुर्घटना में उपचार के दौरान एक युवक की मौत हो गयी तो एक युवक गम्भीर रुप से घायल हो गया था।
शुक्रवार की रात नौ बजे के समय पर नेशनल हाईवे पर दो मोटरसाइकिलों ४स्र 75अए1139 व एक बिना नम्बर की मोटरसाइकिल आमने सामने से टक्कर हो गयी जिसमें दो युवक गम्भीर रुप से घायल हो गये। दोनों मोटरसाइकिल सवारों को रोड पर पड़ा देख वहां से गुजरने वालों ने पुलिस का इंतजार न करते हुऐ एम्बुलेंस के माध्यम से दोनों घायलों को सीएचसी महेवा उपचार के लिऐ भिजवाया। वहीं हिमांशू यादव पुत्र सुरेन्द्र यादव निवासी पशु अस्पताल के पीछे महेवा व अजय पुत्र हरगोविंद निवासी ग्राम लुधियानी को सीएचसी महेवा उपचार के लिऐ भेजा गया। जहां महेवा अस्पताल मे इलाक के दौरान हिमांशू यादव उम्र 22 बर्षीय की मौत हो गयी तो वहीं अजय का उपचार चल रहा है।
वहीं पुलिस को सूचना मिलने पर मौके पहुंचे कस्बा इंचार्ज विश्वनाथ मिश्रा मय पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे तथा घायलों की दोनों मोटरसाइकिलों को थाने में खड़ा करवाया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।