जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की जसवन्तनगर टीम रहीं अव्वल
Etawah-auraiya News - इटावा। संवाददाता जसवन्तनगर में विधिक सेवा कार्यों में सर्वश्रेष्ठ कार्य के लिए जिले की
इटावा। संवाददाता जसवन्तनगर में विधिक सेवा कार्यों में सर्वश्रेष्ठ कार्य के लिए जिले की सभी तहसीलों में जसवंतनगर तहसील की पीएलवी टीम को सर्वोत्तम टीम के रूप में सम्मानित किया गया। क्षेत्र के धनुवां गांव के राजेंद्र यादव को जिले के सर्वश्रेष्ठ पीएलवी का अवार्ड दिया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष जिला जज चवन प्रकाश ने एक कार्यक्रम के दौरान प्राधिकरण की सचिव अपर जिला जज श्वेता श्रीवास्तव की मौजूदगी में पीएलवी की पूरी टीम को सम्मानित किया। टीम में पीएलवी ऋषभ पाठक, लालमन, राजेन्द्र, रामसुन्दर और नीरज को अवार्ड व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। पीएलवी राजेन्द्र यादव को जिले का सर्वश्रेष्ठ पीएलवी घोषित कर सम्मानित किया गया। इस दौरान वरिष्ठ अधिवक्ता देवेंद्र पाल सिंह व रजनी शुक्ला मौजूद रहीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।