बंसत पंचमी की जिले भर में रही धूमधाम

इटावा। हिन्दुस्तान संवाद बंसत पंचमी का पर्व पूरे जिले में हर्षोल्लास के साथ मनाया...

Newswrap हिन्दुस्तान, इटावा औरैयाTue, 16 Feb 2021 11:31 PM
share Share

इटावा। हिन्दुस्तान संवाद

बंसत पंचमी का पर्व पूरे जिले में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सैफई रिम्स में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसी तरह विद्यालयों में भी कार्यक्रम कराए गए। मां सरस्वती की पूजा अर्चना की गई। शहरी के साथ ग्रामीण क्षेत्र में भी बंसत पंचमी के कार्यक्रम हुए। आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई के एमबीबीएस स्टूडेन्ट्स द्वारा मेडिकल कालेज परिसर में बसंत पंचमी का आयोजन किया गया। आकर्षक रंगोली बनाई गई। प्रतिकुलपति डा. रमाकान्त यादव ने मां सरस्वती की पूजा.अर्चना की। विश्वविद्यालय के संकायाध्यक्ष डा. आलोक कुमारए संकायाध्यक्ष छात्र कल्याण प्रकोष्ठ डा. आलोक कुमार दीक्षित, चिकित्सा अधीक्षक डा. आदेश कुमारए कुलसचिव सुरेश चन्द्र शर्मा चीफ वार्डन डा. एनपी सिंह सभी विभागो के विभागाध्यक्ष फैकेल्टी मेम्बर तथा स्टूडेन्ट्स ने मौजूद रहे। डा. रमाकान्त यादव ने कहा कि बसंत पंचमी का पौराणिक महत्व है। उन्होंने कहा कि बसंत पंचमी के दिन विद्या एवं संगीत की देवी मां सरस्वती की उपासना की जाती है। मोतीझील स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में भी बंसत पंचमी मनाई गई। यहां प्रधानाचार्य भारत सिंह ने बंसत पंचमी के महत्व पर प्रकाश डाला।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें