बाइक सवारों की टक्कर से बैंक पॉइंट संचालक घायल
Etawah-auraiya News - जसवंतनगर के नगला रामसुंदर गांव के मोनेंद्र सिंह, जो सेंट्रल बैंक का पॉइंट संचालित करते हैं, को बाइक से लौटते समय लुधुपुरा तिराहे के पास तीन युवाओं ने टक्कर मार दी। गंभीर चोटों के कारण उन्हें आगरा के...
जसवंतनगर। थाना क्षेत्र में नगला रामसुंदर गांव में रहने वाला 32 वर्षीय मोनेंद्र सिंह इसी क्षेत्र में गांव निलोई में सेंट्रल बैंक का पॉइंट संचालित करता है। देर शाम वहां से अपने गांव की ओर आ रहा था लुधुपुरा तिराहे के निकट पल्सर बाइक पर सवार तीन युवाओं ने जोरदार टक्कर मार दी जो बाइक छोड़कर फरार हो गए। जिससे मोनेंद्र की बाइक क्षतिग्रस्त हो गई तथा उसके गंभीर चोटें आई। रिश्तेदारों द्वारा नगर के प्राईवेट चिकित्सक को दिखाया वहाँ पर हालत गंभीर होने पर परिजन आगरा में किसी प्राइवेट हॉस्पिटल में ले गए। बड़े भाई कृष्णा प्रताप ने बताया कि मोनेंद्र बोल पाने में असमर्थ है उसकी हालत गंभीर है। पुलिस ने दोनों बाइकों को कब्जे में ले लिया है। पुलिस को अभी कोई तहरीर नहीं दी गई है। आशंका जताई जा रही है कि पल्सर बाइक सवार बैंक पॉइंट संचालक को लूटने की फिराक में थे क्योंकि रोजाना उसका इसी रास्ते से आना जाना रहता था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।