Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtawah-auraiya NewsBakewar Faces Power Supply Issues Solutions in Progress

जल्द अलग लाइन से जुड़ेंगे बकेवर के दोनों सब स्टेशन

Etawah-auraiya News - इटावा। संवाददाता बकेवर में लोड फैक्टर की समस्या से बकेवर बिजली उपकेंद्र क्षेत्र की

Newswrap हिन्दुस्तान, इटावा औरैयाSun, 8 Sep 2024 11:39 PM
share Share
Follow Us on

इटावा। संवाददाता बकेवर में लोड फैक्टर की समस्या से बकेवर बिजली उपकेंद्र क्षेत्र की जनता को जूझना पड़ रहा है। हर दिन कटौती, फाल्ट आदि की समस्या से लोग परेशान है। बकेवर उपखंड के एसडीओ राहुल यादव ने बताया इकदिल बिजली घर की लाइन को हटवाकर उससे पुनः बकेवर प्रथम को जोड़ा जाएगा।

भरथना से इकदिल को जाने वाली लाइन के इंसुलेटर आदि पंचर थे उनको बदलवाया जा रहा है, वह भरथना क्षेत्र का मामला है। बकेवर के दोनों बिजली उपकेंद्रों की आपूर्ति के लिए अलग-अलग लाइन की पहले जैसी व्यवस्था अगले 10 दिन में पूरी कर दी जाएगी जिससे बकेवर के दोनों बिजली उपकेंद्रों को अलग-अलग लाइन से आपूर्ति मिलेगी। एक लाइन में फाल्ट होने की समस्या से दूसरे उपकेंद्र की आपूर्ति बाधित नहीं होगी। इस पर तेजी से कार्य किया जा रहा है, बहुत जल्द ही व्यवस्था होना शुरू हो जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें